डिज्नी की आने वाली अगली फिल्म का हांटेड मेनशन का ट्रेलर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज कर दिया है यह फिल्म का फाइनल ट्रेलर बताया जा रहा है इस हॉरर कॉमेडी के नए ट्रेलर में कई नए फुटेज शामिल किए गए हैं ट्रेलर में कई डरावने सीन भी और जगह दिखाई गई है बता दें कि हांटेड मेनशन में एक महिला और उसके बेटे की कहानी का चित्रण किया गया है जो अपने घर को सुपरनैचुरल शक्तियों से छुटकारा दिलाने के लिए तथाकथित आध्यात्मिक विशेषज्ञों की मदद लेती है जस्टिन सिमियन द्वारा निर्देशित फिल्म में लकीथ स्टैन्सफील्ड, टिफनी हेडिश, ओवेन विल्सन जैसे सितारे नजर आएंगे।
बता दें कि डेनलिन और जोनाथन एर्लिच निर्माता के रूप में इस फिल्म से जुड़े हुए हैं जबकि निक रेनॉल्ट और टॉम पेटाजमैन फिल्म के कार्यकारी निर्माता बने हैं