सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की कंगना रनौत को क्यों हुआ घमंड, जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म वेदा का नया गाना सोशल मीडिया पर छाया, पुष्पा 2 को टक्कर देने आ गई है हॉलीवुड की फिल्म मुफासा द लाइन किंग; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- वेदा का पहला गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें जॉन अभिमन्यु के किरदार में अपनी प्रेमिका को खोने का गम मनाते नज़र आ रहे हैं। वेदा में शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी हैं। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म खेल खेल में और स्त्री 2 से टकरा रही है।
- दिसंबर में फैंस की नजरें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 पर ही टिकी हुई हैं। लेकिन एक और फिल्म है, जो क्रिसमस से पहले रिलीज होगी. वह है डिज्नी की “मुफासा: द लायन किंग”। फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
- फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कंगना को तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने एक नई पहचान दिलाई थी। सुनने में आया था कि कंगना और आनंद एल राय के बीच कुछ मतभेद हो गया था। हालांकि, उस वक्त तो दोनों ने इस बात पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब खुद निर्माता ने इस बात को स्वीकार किया हां उनके रिश्ते काफी बदल गए थे।
- रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। अभी है फिल्म जी 5 पर ओट पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म “वेदा” का नया गाना ट्रेंड पर :
बॉलिवुड के शानदार अभिनेता जॉन अब्राहम की “वेदा” इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर रिलीज़ होने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है। वेदा में शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी हैं। वेदा का पहला गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें जॉन अभिमन्यु के किरदार में अपनी प्रेमिका को खोने का गम मनाते नज़र आ रहे हैं। इस दिल दहला देने वाले गाने में तमन्ना ने अपनी प्रेमिका का किरदार निभाया है। फिल्म वेदा का पहला गाना “ज़रूरत से ज़्यादा” इंटरनेट पर रिलीज़ किया। इस गाने में जॉन अब्राहम सेना की वर्दी पहने मेजर अभिमन्यु कंवर के किरदार में नज़र आ रहे हैं। ट्रैक में जॉन और तमन्ना के किरदारों के बीच पनपते प्यार को दिखाया गया है। फ़्लैशबैक सीन में, कपल शादी कर लेते हैं और अपनी नई यात्रा शुरू करते हैं। वर्तमान समय में अभिमन्यु अलाव के पास बैठकर अपनी प्रेमिका को याद करता है। गायक अरिजीत सिंह और अमाल मलिक ने गाया है। गीत कुणाल वर्मा ने लिखे हैं। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म खेल खेल में और स्त्री 2 से टकरा रही है।
“Mufasa: The Lion King” का नया ट्रेलर आउट :
एक्शन और रोमांस से भरपूर अंग्रेजी मूवीज का क्रेज इंडिया में भी खूब देखने को मिलता है। मार्वल के अलावा वॉल्ट डिज्नी कंपनी के तहत रिलीज होने वाली फिल्मों ने भी थिएटर में अक्सर कमाल ही दिखाया है। जिसमें से एक मूवी सुपरहिट फिल्म ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ है। कई नई फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। इन फिल्मों में ‘मुफासा: द लायन किंग’ का नया ट्रेलर भी है। बता दें कि इस फिल्म से बालीवुड की एक धांसू फिल्म को धक्का लगने वाला है। यह मूवी इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यानी साउथ की बड़ी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को यह कुछ दिन बाद टक्कर दे सकती है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी ‘मुफासा: द लायन किंग’ का धमाकेदार नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल फिल्म होगी। इसमें मुफासा और उसके भाई स्कार के रिलेशन में आने वाले बदलाव को दिखाया जाएगा।
“तनु वेड्स मनु” के बाद कंगना को हो गया घमंड :
फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु 2’ को इतने साल हो गए रिलीज हुए, लेकिन प्यार आज भी मिलता है। दोनों ही फिल्मों में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आई थी। फिल्म में आर माधवन भी लीड हीरो के रोल में नजर आए थे। हाल ही में आनंद एल राय ने कंगना संग हुए डिफ्रेंस पर बात की। डायरेक्टर का कहना था कि सिर्फ कंगना ही नहीं, बल्कि वो खुद भी फिल्म की रिलीज और सक्सेस के बाद बदल गए। आनंद ने कहा- अगर हम कंगना रनौत की बात करें तो ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिर साल 2013 में कंगना ने ‘क्वीन’ जैसी फिल्म की जो शानदार रही। इसके बाद कंगना ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में नजर आईं। एक एक्टर की लाइफ में ग्राफ होता है जो समय के साथ बदलता है। कंगना ग्रो करना चाहती थीं और वो आगे बढ़ रही थीं। शायद हमारे साथ एक चीज ये अच्छी हुई कि हम सभी सक्सेस के भूखे थे और अपनी एक स्पेस बनाना चाहते थे। जब कंगना सक्सेस देखकर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए आईं तो वो थोड़ी काम को लेकर सख्त दिखीं और मुझे ये चीज उनकी अच्छी लगी।
Zee 5 पर रिलीज़ हुई सोनाक्षी सिन्हा की काकुड़ा :
अभय वर्मा और शारवरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक आदित्य सरपोतदार अब अपनी अगली हॉरर कॉमेडी ‘काकुडा’ लेकर आ रहे हैं। वहीं अब आदित्य ओटटी प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी और रितेश देशमुख स्टारर एक और हॉर फिल्म ‘काकुड़ा’ ला रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज है। दिलचस्प बात ये है कि जहीर संग सोनाक्षी की शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म है। ज़ी5 पर ‘काकुड़ा’ को एचडी फॉर्मेट में देखने के लिए, आपको मासिक/वार्षिक सबस्क्रिप्शन प्लान के साथ ज़ी5 पर साइन अप करना होगा। काकुड़ा गांव रटोडी के एक न्यूली वेड कपल सनी और इंदिरा यानी सोनाक्षी सिन्हा की कहानी है, जिन्हें अपनी शादी की रात गलती से काकुड़ा के श्राप का सामना करना पड़ता है।