बिग बॉस ओटीटी में सलमान खान ने कंटेस्टेंट एल्विस यादव को आड़े हाथ लिया और जमकर फटकार लगाई। दरअसल एलविश यादव ने दूसरी कंटेस्टेंट बेविका के बारे में कुछ अपशब्द कहे थे। जिनको सुनकर सलमान को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया और उन्होंने वीकेंड में एल्विस यादव की क्लास लगा डाली उन्होंने चलते शो में उनकी मां को वीडियो कॉल किया और अल्विश फूट-फूट कर रोने लगा। जहां तक की सलमान ने एलविश यादव के फॉलोअर्स तक पूछ डालें।
सलमान खान ने वीकेंड पर एल्विश को निशाना बनाते हुए कहा कि चाहे कितने भी फॉलोअर्स हो लेकिन शो में गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि अगर इससे व्यूवर्स कम हो जाए तो। सलमान ने वीकेंड पर एल्विश से यह तक कह डाला कि तुम्हारे फॉलोअर्स असली है या नकली। पैसे देकर बढ़ाए हैं क्या फॉलोअर्स। इस परिवेश ने कहा कि सभी फॉलोवर्स असली हैं।