सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता नागा ने शोभिता से की सगाई समांथा ने दिया रिएक्शन, अनुपमा में आयेगा एक बड़ा मोड़, बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट हुई आउट, खतरों के खिलाडी में अभिषेक के जलवे; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- साउथ एक्टर नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग अफेयर की खबरें लंबे समय से थीं। अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों गुरुवार यानी कल सगाई कर ली है। सगाई प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य के घर पर हुई, इसके बाद सामंथा का पहला पोस्ट सामने आया है।
- टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के एक पैर में चोट लगी है और अब आने वाले एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा सीढ़ियों से गिर जाएगी। उसे दर्द वाले पैर में ही लगेगी।
- सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। फैंस ये जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 18 शुरू कब से हो रहा है। अब इस पर भी अपडेट आ गया है।
- खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रतियोगी अभिषेक कुमार ने अपने प्यारे नेचर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी क्यूटनेस के लोग अब दीवाने बन चुके हैं।
बिग बॉस 18 जल्द होगा इंतज़ार खत्म, इस दिनो होगा प्रीमीयर :
टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के अगले सीजन की पूरी तैयारियां हो चुकी है। कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है। इस बार बिग बॉस को अनिल कपूर ने होस्ट किया, जिसे सना मकबूल ने जीतकर सबको हैरान कर दिया। इसके बाद अब दर्शन बिग बॉस 18 का इंतजार कर रहे हैं जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वैसे तो बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट के नाम आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन यह खबर कंटेस्टेंट की नहीं बल्कि बिग बॉस के आने की है। फैंस ये जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 18 शुरू कब से हो रहा है। अब इस पर भी अपडेट आ गया है। सोशल मीडिया पर प्रीमियर की डेट का खुलासा हो गया है। टीवी पर बिग बॉस की शुरुआत अक्सर अक्टूबर महीने में करते हैं और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर को करने वाले हैं। इस बार फिर भी सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं। हालांकि, 5 अक्टूबर के दिन गुरुवार पड़ रहा है। ऐसे में प्रीमियर का दिन बदल भी सकती है।
“खतरों के खिलाड़ी 14” में अभिषेक ने सबको किया इंप्रेस :
रोहित शेट्टी का शो “खतरों के खिलाड़ी 14” खूब सुर्खियां बटोर रहा है कभी टास्क से तो कभी कंटेस्टेंट से। अब खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रतियोगी अभिषेक कुमार ने अपने प्यारे नेचर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी क्यूटनेस के लोग अब दीवाने बन चुके हैं, और दर्शक उनसे कभी नहीं थकते। वीडियो में उनके सबसे दिल को छूने वाले पल दिखाए गए हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स ने एक मनोरंजक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिषेक कुमार और शालीन भनोट एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दोनों एक रोमानियाई लड़की के बारे में बात करते हैं, जहां अभिषेक कहते हैं कि लड़की ने उनका माइक लगाया है। इसके बाद, वीडियो में अभिषेक और रोमानियाई लड़की के बीच एक प्यारी सी प्रेम कहानी दिखाई जाती है, जहां अभिषेक अपने प्यार में खो जाते हैं। इस तरह अभिशेक को शो में खूब मस्ती करते देखा जा रहा है।
अनुपमा में आध्या बनेगी लेडी डॉन, आएगा बड़ा मोड़ :
टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। शो में अनुपमा और अनुज आध्या के बीना अधूरे हैं। अनुज ने अनुपमा से मुंह मोड़ लिया है और वह सिर्फ आध्या को ही याद रखना चाहता है, लेकिन अब मोनू अनुज का इलाज करने का वादा कर चुकी है। टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि आशा भवन में अनुपमा और अनुज के बीच नजरों वाला रोमांस होता है और फिर शाह हाउस में किंजल तोषू के पास बहुत सारा कैश देख लेती है। तब वह अपने पति से जुआ ना खेलने की गुजारिश करती है, लेकिन तोषू कुछ भी नहीं सुनता। वहीं, मीनू को शाह हाउस के बाहर सागर मिल जाता है और वह जल्दी से उसके ऑटो में बैठ जाती है और फिर वह उसे कॉलेज छोड़ने निकल जाता है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के एक पैर में चोट लगी है और अब आने वाले एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा सीढ़ियों से गिर जाएगी। उसे दर्द वाले पैर में ही लगेगी। वहीं, अब शो में और भी कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं।
शोभिता और नागा चैतन्य की सगाई के बाद सामंथा का यह पोस्ट :
साउथ फिल इंडस्ट्री की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं अभिनेत्री के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से अलग होने के बाद इन दोनों की खूब चर्चाएं होती हैं। अब खबरें आ रही है कि नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभित धोलीपाला से कल सगाई रचा ली है। नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शादी की थी बता दें कि अक्टूबर 2021 में सामंथा से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला को कई बार वेकेशन पर एक साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें फैल गई थी। सामंथा से तलाक के तीन साल आब एक बार फिर नागा चैतन्य दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं। 8 अगस्त को दोनों ने सगाई के एलान के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। इस बीच नागा चैतन्य की पहली पत्नी रहीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ओलंपिक में जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम की फोटो शेयर की है। सामंथा ने टीम की एक और फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, “फोटो ऑफ द डे।”