भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हिमाचल, उत्तराखंड और कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वही शिमला में लगातार लैंडस्लाइड हो रही है। जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं वही सोलन में पुल टूट गया है।
उत्तराखंड में निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। जिससे 60 लोगों को बाढ़ से रेस्क्यू किया गया है वही अभी लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे राज्य में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वही उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी राज्यों की बात करें तो लगातार बारिश का दौर जारी है और अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गंगा नदी और अन्य नदियां उफान पर आने लगी है और खतरों के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिससे कि राज्य के निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या पैदा हो गई है। वही दिल्ली के भी कई इलाकों में कुछ दिनों पहले बाढ़ की समस्या पैदा हो गई थी वहीं अब राहत कार्य जारी है और अब उत्तर प्रदेश और बिहार के निचले इलाकों में यह समस्या देखने को मिल रही है।
इस बीच मुसीबत के दौर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने हिमाचल में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 10 करोड रुपए देने का ऐलान किया है। वही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश को बाढ़ से रिकवर होने के लिए 11 करोड रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश के पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश हुई है और कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 28 अगस्त के बाद अब मानसून की गतिविधियां थोड़ी धीमी पड़ जाएगी और मानसून कमजोर पड़ जाएगा। जिससे लोगों को बारिश से फिर राहत मिलने लगेगी।