मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया है। यूपी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक इन राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश और किन्ही हिस्सों में भारी बारिश होगी।

देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और अभी भी 24 घंटे तक भारी बारिश कि चेतावनी दी गई है। वहीं अब राज्यों के मैदानी इलाकों में भी बारिश की चेतावनी में दी गई है जिससे अब बाड़ की समस्या पैदा होने की संभावना है। वही बात करें गंगा नदी की तो गंगा नदी यूपी और बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कुछ जगहों पर इसकी वजह से बाढ़ की समस्या पैदा हो रही है। यूपी ,बिहार के कई गांव में पानी भराव की समस्या हो गई है तो कहीं जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट गया है।

वहीं अगर बात करें दक्षिण भारत की तो दक्षिण भारत में अभी बारिश से राहत है मौसम विभाग का मानना है कि एक हफ्ते तक दक्षिण भारत में सामान्य से कम बारिश होगी और कुछ राज्यों में बारिश न होने की संभावना भी है।

अगर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है बताया जा रहा है कि 25 और 26 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो लगातार हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वही स्कूल और कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड हो रही है जिससे कि राज्यों को बड़ा ही नुकसान हुआ है बीते दिन कुल्लू में लैंडस्लाइड होने से और भारी बारिश के चलते बड़ी-बड़ी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *