नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म “हड्डी” की शूटिंग में बड़े व्यस्त हैं और अब वह फिल्म की प्रमोशन और स्क्रीनिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं मेकर्स ने आज फिल्म “हड्डी” का ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। फिल्म हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा कर रहे हैं फिल्म में उनका लुक अभी तक की फिल्मों से सबसे अलग है। फिल्म में वह एक महिला की तरह साड़ी पहने और मेकअप करें नजर आएंगे।
वही वह इस रूप में कई कत्ल भी करते नजर आ रहे हैं। एक खास बात यह है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही उनके डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इस बार डायरेक्ट भी एक्टिंग करते नजर आएंगे।
यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है। जिससे की फिल्म की स्टोरी भी थोड़ी क्लियर होती गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो सोशल मीडिया पर अवेलेबल है। ट्रेलर के रिलीज होते हैं इसे लगातार व्यूज मिलते जा रहे हैं और दर्शक बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।