सार :
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघर में रिलीज की जा चुकी है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था तब से दर्शक इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे और अब जब यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है तब इसने अपनी उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है अपने प्री बुकिंग दिन से ही फिल्म ने करोड़ों छापना शुरू कर दिए थे और तभी से बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ना भी शुरू कर दिया था; तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।
विस्तार :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यह फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी दर्शक इस फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे थे फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज किया जाने लेकिन मार्क्स ने अच्छा दाव चला और इसे एक दिन पहले 14 अगस्त को ही रिलीज कर दिया ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी ना होने के बाद भी फिल्म ने 14 अगस्त से ही हाउसफुल शोस देना शुरू कर दिए थे। इस फिल्म से दर्शकों को जितनी उम्मीदें थी है उससे ज्यादा उम्मीद पर खरी उतरी है तो वही निर्माता को फिल्म से जो उम्मीदें थी यह उनकी उम्मीदों पर भी खरी उतर रही है। फिल्म के साथ बड़े-बड़े अभिनेताओं की कई फिल्में साथ में रिलीज हुई थी लेकिन स्त्री ने सभी को पचा पछाड़ दिया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर रेकॉर्ड बना डाला है। ‘स्त्री 2’ ने महांबपर ओपनिंग की और पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गई।
कई जगह तो यह हाल है कि तीन-तीन दिन तक के शो पहले से ही बुक किया जा चुके हैं और स्त्री की वजह से साथ में रिलीज होने वाली फिल्मों को कोई भाव नहीं मिल रहा है। फिल्म पूरा पैसा वसूल है लोगों को यह काफी पसंद आ रही है जिससे लोग एक नहीं बार-बार इसे देखने टॉकीज में जा रहे हैं। अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिलीज होते ही बड़ा धमाका कर दिया है। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई रेकॉर्ड्स बना डाले थे, और अब दूसरे दिन भी इसका डंका बज रहा है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन चुकी ‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन 31.4 करोड़ की कमाई की है।
“स्त्री 2” टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
स्त्री 2′ में स्त्री के साथ-साथ ‘सरकटे का आतंक’ भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अगर आपने फिल्म देखी है, तो अक्षय कुमार के कैमियो पर जरूर नजर गई होगी। ‘स्त्री 2’ में भेड़िया बनकर वरुण धवन आएंगे, ये तो पहले ही रिवील हो चुका था। मगर अक्षय कुमार की एंट्री सरप्राइजिंग एलिमेंट की तरह रही। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म गदर काट रही है। रविवार के कलेक्शन के बाद स्त्री 2 कल्कि 2898 एडी को गद्दी से हटाने के नजदीक पहुंच चुकी है। शनिवार को मूवी ने जहां तकरीबन 43.85 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वहीं रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मूवी का कलेक्शन डबल हुआ और स्त्री 2 के खाते में सिगल डे पर टोटल 55 करोड़ आए। स्त्री 2 का चार दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 190.55 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। 15 अगस्त से रक्षाबंधन की छुट्टी का हॉरर कॉमेडी फिल्म को भरपूर फायदा मिला।
बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ बनाय नए रिकॉर्ड :
‘स्त्री 2” का 14 अगस्त को प्रीव्यू रखा गया था और फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई। प्रीव्यू और रिलीज डे के साथ फिल्म ने 76.5 करोड़ की दमदार ओपनिंग की, दूसरे दिन फिल्म 41.5 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बता दें कि ‘स्त्री 2’ अपने तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी। वहीं अब चौथे दिन की कमाई के साथ फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ को पछाड़ दिया है।
वेदा, खेल खेल में, थंगलान और डबल आई स्मार्ट हुईं धराशाही :
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर इस मूवी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच वेदा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्ममेकर निखिल अडवाणी की वेदा एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जिसका अंदाजा ट्रेलर से ही लग गया था। सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया भी फैंस के बीच जॉन की वेदा चर्चा का विषय बन गई है। इस बीच वेदा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। वेदा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी पेश की गई है। जिसके अनुसार जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की इस फिल्म ने 15 अगस्त को रिलीज के पहले दिन करीब 7 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है। स्त्री 2′ के पोस्ट क्रेडिट में अक्षय कुमार को इस रोल के लिए स्पेशल थैंक्स दिया गया है। फिल्म के एंडिंग सीन में दिखाया गया है कि सरकटे की अस्थियां उस दरवाजे पर पहुंचती हैं, जहां अक्षय खड़े हैं। वह उसे पी जाते हैं और उनमें कुछ शक्तियां आ जाती हैं। इससे ‘स्त्री’ फिल्म के अगले पार्ट की हिंट मिली है कि अक्षय कुमार, सरकटे से भी भयानक राक्षस के रूप में सामने आएंगे।