सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की मोस्ट अवेटेड फिल फिल्म “स्त्री 2” की प्री बुकिंग पर रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग चल रही है, फिल्म कल कई और धांसू फिल्मों के साथ रिलीज होने वाली है तो कल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम देखने को मिलेगा; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को धमाल मचने वाला है। जैसा कि पहले से उम्मीद थी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ ओपनिंग डे पर धमाल मचाने वाली है। जी हां, ‘स्त्री 2’ की तगड़ी एडवांस बुकिंग को देखकर यही लग रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने वाली है।
- दूसरी ओर, इसी के साथ 15 अगस्त को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े निराश करने वाले हैं। खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का हाल बुरा है।
- मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स तक में करीब 50% शोज ‘स्त्री 2’ के रहने वाले हैं। जबकि बाकी बचे 50% शोज का बंटवारा ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ के साथ ही साउथ की दो पैन इंडिया रिलीज ‘थंगालन’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ के बीच भी होना है। अब देखना यह होगा कि स्त्री के आगे कोई और टिक पाता है या नहीं जोकि अभी देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
फिल्म “स्त्री 2” ने प्री बुकिंग में उड़ाए गर्दे :
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ इस महीने की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के क्रेज को देखते हुए इसे सिनेमाघरों में सबसे अधिक स्क्रीन्स भी मिलने वाले हैं। हालात ऐसे हैं कि मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स तक में करीब 50% शोज ‘स्त्री 2’ के रहने वाले हैं। साल 2018 में आई ‘स्त्री’ के इस सीक्वल फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और प्री-सेल्स के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। ‘स्त्री 2’ ने मंगलवार सुबह तक ही एडवांस बुकिंग से इतनी कमाई कर ली है, जितनी हालिया रिलीज कुछ फिल्में ओपनिंग डे पर भी नहीं कमा सकीं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के पहले दिन के लिए अब तक 3 लाख 81 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ ने रिलीज से पहले ही 11.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने ‘स्त्री 2’ की मजबूत शुरुआत का भरोसा जताया है. न्यूज18 से बात करते हुए, जौहर ने फिल्म निर्माताओं के एडवांस बुकिंग जल्दी शुरू करने के रणनीतिक फैसले पर जोर दिया। अगर ‘स्त्री 2’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो यह अपने पहले दिन 20-25 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है, और इससे भी ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है। दूसरी ओर, इसी के साथ 15 अगस्त को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े निराश करने वाले हैं। खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का हाल बुरा है।
अन्य फिल्मों के लिए खतरा बनी “स्त्री 2” :
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम 15 अगस्त को आमने-सामने होंगे। इससे पहले वे ‘गोल्ड’ वर्सेस ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मिशन मंगल’ वर्सेस ‘बाटला हाउस’ के साथ भिड़ चुके हैं। इस बार मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा है। जहां ‘स्त्री 2’ दमदार ओपनिंग की तैयारी में है, वहीं ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ के बीच सेकंड पोजिशन के लिए मुकाबला होने की उम्मीद है। रिपोर्टर्स के मुताबिक एक्शन फिल्म होने के नाते ‘वेदा’ को कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ पर थोड़ी बढ़त मिल सकती है, खासकर टियर-टू शहरों मे उन्होंने कहा कि ‘वेदा’ अपनी शैली के कारण बड़े पैमाने पर दर्शकों को ज्यादा सिनेमाघरों तक खींच सकती है। इस 15 अगस्त को इन तीन फिल्मों के अलावा साउथ की भी दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पीए रंजीत और चियान विक्रम की ‘तंगलान’ और पुरी जगन्नाध की ‘डबल आईस्मार्ट’, जिसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त ने लीड रोल प्ले किया है। फ़िल्म डबल स्मार्ट संकर के अब तक के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो पूरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी डबल स्मार्ट शंकर इस फ़िल्म में एक बार फिर से राम पोथिनेनी और संजय दत्त हमें देखने को मिलेंगे।
बता दें कि की यहाँ पर डबल स्मार्ट शंकर को हिंदी मार्केट में अभी तक कोई शोज नहीं मिले हैं इस फ़िल्म की हिंदी में बुकिंग शुरू नहीं हुई और जिस तरह से हिंदी वर्जन में ही हो ऑलरेडी खेल खेल में, वेदा और स्त्री 2 तीन-तीन बड़ी फ़िल्में आ रही है तो लगता है कि डबल स्मार्ट संकर हिंदी मार्केट में ज्यादा स्क्रीन्स नहीं ले पाएगी। डबल स्मार्ट शंकर ने अपने पहले ही दिन ऑल इंडिया बुकिंग 96 लाख रूपये की है वहीं चार दिनों का वीकेंड के इस फ़िल्म के इंडिया में बुकिंग 1 करोड़ 18 लाख रूपये की हो चुकी है। सुपरस्टार चियान विक्रम स्टारर और पा रंजीत द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म तमिल फिल्म थंगलान 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी है और प्री-बुकिंग तेजी से चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।