बीते तीन दिनों से देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश जारी है देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह जाता हुआ मानसून देश में कहर बरसा रहा है। कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं, आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह ट्रेन भी रद्द कर दी गई है और कई जगह ट्रेन अपने टाइम से कई घंटे लेट चल रही है। वहीं स्कूल और कॉलेज की छुट्टी भी कर दी गई है।
अगर राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है बीते तीन दिनों से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है वहीं प्रदेश के पांच बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं वहीं 10 से ज्यादा जिलों में फसले चौपट हो गई है। आज भी मौसम विभाग के द्वारा अतिभारी बारिश के चलते रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है तापमान लगातार 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है।
बंगाल की खाड़ी में उठे स्ट्रांग सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। दो दिन से प्रदेश के 13 जिले सूखे के हालात से बाहर निकल आए हैं। एमपी के इंदौर ,भोपाल, सीहोर, रायसेन, रतलाम, बड़वानी ,उज्जैन आदि जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। इंदौर में मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।
इसके चलते स्कूल और कॉलेज की छुट्टी भी कर दी गई है नदी नाले उफान पर आ गए हैं नर्मदा ,शिप्रा ,काली सिंध, चंबल समेत कई नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है जबकि बांधों से पानी छलक उठा है। इंदौर, भोपाल ,बैतूल ,छिंदवाड़ा में बारिश ने सितंबर के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को धार, खंडवा ,इंदौर समेत प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हुई। बारिश का ऐसा ही दौर रविवार को भी जारी रहेगा। कई जगह तो निचले क्षेत्रों में घरों में पानी भरने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में इंदौर, रतलाम समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इंदौर, रतलाम ,झाबुआ ,अलीराजपुर और धार जिले में रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वही उज्जैन, मंदसौर ,खरगोन और बड़वानी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी 23 गेट 6 मीटर तक खोले गए हैं आठ टरबाइन से और गेट से 30000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। भारी बारिश होने से मध्य प्रदेश में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बरगी, तवा, ओंकारेश्वर ,इंदिरा सागर, यशवंत सागर, सतपुड़ा, मचा गोरा ,गंभीर ,शिप्रा बांध के गेट खोलना पड़ गए हैं। 24 घंटे में बैतूल के भीमपुर में रिकॉर्ड 17.51 इंच पानी गिर चुका है। इंदौर में 61 साल और भोपाल में 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि 18 सितंबर की सुबह सिस्टम गुजरात की ओर मूव कर देगा इससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी हालांकि इस दिन भी मंदसौर रतलाम अलीराजपुर झाबुआ बड़वानी धार में बारिश की एक्टिविटी रहेगी लेकिन कम हो जाएगी।