भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज में एक जीरो की बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर अपनी फार्म बरकरार रखी। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में 276 रन पर ढेर हो गई जवाब में भारत ने जरूरी 277 रन 48.4 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए। उधर मेहमान टीम वर्ल्ड कप के और पहले बल्लेबाजी से जुझती नजर आ रही है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत खराब की और टीम ने महज चार रन के स्कोर पर मिशेल मार्श का विकेट गवा दिया। इसके बाद वार्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 94 रन की साझेदारी की वर्नर 92 रन और स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। इसी तरह टीम को 276 रन बनाने के लिए बडा संघर्ष करने पड़े और लक्ष्य 276 का दिया।

यह वनडे क्रिकेट में पहली बार है जब एक महीने में तीन भारतीय गेंदबाजों ने पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं एशिया कप में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ और सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था। अब शमी ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं।

वहीं अगर टीम के वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया अभी अच्छी फार्म में चल रही है और अगले महीने 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहे हैं। इसके चलते टीम के लिए यह बहुत ही बड़ी बात है जब टीम के पास इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को जीतने का अच्छा मौका है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने वाली टीम को 33 करोड रुपए की इनामी राशि मिलेगी। शुक्रवार को आईसीसी ने वर्ल्ड कप प्राइज मनी की घोषणा की है। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली हर टीम को मैच जीतने के लिए भी प्राइस मनी मिलेगी। वर्ल्ड कप के 13वे सीजन में रनर अप टीम को विजेता से आधी राशि मिलेगी यानी 16.59 करोड़ की राशि मिलेगी। जबकि सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली दोनों टीमों को 6.63 करोड रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *