एशिया कप के जीतने के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स अब फॉर्म में चल रहे हैं और टीम ने एशिया कप जीतकर सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए अपने इरादे साफ कर दिए है। इंडिया को इस टूर्नामेंट से काफी मदद मिली है टीम अपने टॉप और मिडिल ऑर्डर पर उतरने वाले प्लेयर्स के लिए अब काफी हद तक क्लियर हो चुकी है। टॉप ऑर्डर में रोहित, कोहली से शुरुआत होगी, वही मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं।
वहीं कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे मोहम्मद सिराज भी अपने फार्म में आ चुके हैं। सिराज फिर से 6 महीने बाद नंबर वन गेंदबाज बने है। एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को मैच 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शिराज 8 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच चुके हैं। कुछ समय पहले जोश हेजलवुड ने सिराज को पीछे छोड़ दिया था। गौरतलब है कि, सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और फिर से अपनी पोजीशन पा ली।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कई पॉजिटिव प्वाइंट सामने आए हैं। इंडिया के सभी तेज गेंदबाज और गेंदबाज अब फॉर्म में चल रहे हैं और रिदम में होते हुए वह अच्छे प्रदर्शन करेंगे।
बुमराह ,मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तीनों ही बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वही मिडिल ऑर्डर में बॉलिंग करने वाले गेंदबाज कुलदीप, जडेजा और हार्दिक ने भी हाल ही में हुए एशिया कप में अपने अच्छे प्रदर्शन से अपने फिटनेस और गेम का अंदाजा दे दिया है।
वर्ल्ड कप के लिए जर्सी की गई लॉन्च:
अब हाल ही में बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है। इसके लिए किट स्पॉन्सर कंपनी ने जर्सी के कंधों वाली जगह पर इस बार भारत का तिरंगा भी ऐड किया है, मतलब तीन रंग के स्ट्रिप्स जर्सी पर दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ‘ 3 का ड्रीम है अपना’ थीम सॉन्ग के साथ जर्सी को लांच किया है।जिसमें कोहली ,रोहित सहित टीम के कई मेंबर नजर आ रहे हैं। वही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भी इंडिया और क्रिकेट वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग हाल ही में रिलीज कर दिया है।
बता दे की अक्टूबर में 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है और अब चारों ओर इसकी चर्चा जारी है। वहीं अब क्रिकेट काउंसिल भी पूरी तैयारी में जुटे हैं और क्रिकेट टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है।