वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज जारी है। सीरिज का पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है और 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। वही आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह होलकर स्टेडियम में होने वाला सातवां वनडे मैच होगा।
दोनों टीम के खिलाड़ी शनिवार देर शाम मोहाली से इंदौर पहुंच गए इंदौर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में सुबह 6:00 बजे से पहले मामूली बारिश भी नजर आई है ऐसे में फैंस को चिंता है की बारिश के चलते मैच में खलल ना हो।
इंदौर पहुंचने से पहले ही भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के एल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर MOHALI done ✅ INDORE next लिखा। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल पहुंची यहां उनका होटल स्टाफ ने स्वागत किया। भारतीय टीम रेडिएशन होटल जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैरियट होटल में टिहरी।
आज का मैच भारतीय समय के अनुसार 1:30 पर दोपहर में शुरू होने वाला है। इसका लाइव प्रसारण भारत 18 नेटवर्क और जिओ सिनेमा पर किया जाएगा। भारत ने शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए, वही शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह टीम के लिए एक शुभ संकेत है जब टीम अपने पूरे फॉर्म में चल रही है टीम के हर एक खिलाड़ी अपने तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पहले वनडे में श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, वे तीन रन पर 3 रन पर आउट हो गए। अब वह इंदौर वनडे में रन बनाने की कोशिश करेंगे। शमी और सूर्यकुमार की फॉर्म टीम के लिए सकारात्मक सिद्ध हो रही है।
बता दें कि इंदौर में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है इससे स्थानीय प्रशंसकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली ,रोहित शर्मा और हरफान मौला हार्दिक पांड्या की कमी महसूस होगी। हालांकि इनके अलावा भी टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को संभालेंगे।
इंदौर में मैच के चलते मौसम विभाग ने 24 घंटे में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में हल्की बारिश हो सकती है देर शाम जारी हुए अलर्ट में इंदौर में अगले 24 घंटे में दो से लेकर 4 इंच तक बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।