भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन मैचों की सीरीज में तीसरा और आखिरी मैच आज होने जा रहा है। यह तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंच चुके हैं।
इस मैच सीरीज में तीसरे मुकाबले में रोहित और कोहली की वापसी हुई है। पहले के दो मैचो में रोहित, कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था। जिनकी जगह शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली थी। वहीं अब तीसरे मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित और कोहली की वापसी हुई है।
बता दें कि पहले दो मैचों की कप्तानी केएल राहुल ने करी और टीम इंडिया दोनों ही मैच बड़ी ही आसानी से जीत पाई। अब टीम इंडिया दो जीरो की बढ़त हासिल किए हुए हैं और यह सीरीज जीत चुकी है। आज के तीसरे मैच की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों होगी।
इससे पहले हुए वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा ही विशाल स्कोर रखा। 399 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। जिसके जवाबी कार्रवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस विशाल स्कोर का सामना नहीं कर पाई और 300 रनों के अंदर ही सिमट गई। मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अपने शतक पूरे किए वहीं भारतीय बॉलर भी पीछे नहीं रहे और ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। जिससे कि बल्लेबाजों को 300 तक का आंकड़ा टच करने में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में कई खिलाड़ियों को आराम दिया है जिसमें अक्षर पटेल भी शामिल है उनकी जगह भारतीय स्टार गेंदबाज बुमराह मैच में वापसी करेंगे। अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह बुमराह को टीम में लाया गया है। वहीं मैच में आज रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। आज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 1:30 बजे से शुरू किया जाएगा।
अगर राजकोट के मौसम की बात करें तो मौसम का मिजाज ठीक है आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई है। वहीं थोड़ी बहुत बूंदाबांदी होने की संभावना है जिससे मैच पर ज्यादा असर नहीं होगा।