20 के दशक में साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म “याराना” डेविड धवन के द्वारा बनाई गई थी। डायरेक्टर डेविड धवन की इस फिल्म का एक गाना “मेरा पिया घर आया” काफी पॉपुलर हुआ था। लोग आज भी इस गाने को काफी पसंद करते हैं और झूम उठते हैं। इस गाने में माधुरी ने अपने कमाल के डांस से धूम मचा दी थी। आज भी माधुरी के इस आईकॉनिक गाने को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में करीब 28 साल बाद बी टाउन एक्ट्रेस सनी लियोनी इस गाने को “मेरा पिया घर आया” का रीमेक लेकर आ रही है।
गुरुवार को यानी आज “मेरा पिया घर आया 2.0” का टीजर रिलीज किया गया है। लगभग 26 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया जिसमें सनी लियोनी का लुक दिखाया गया है और वह माधुरी दीक्षित के इस गाने पर थिरकती नजर आ रही है। वैसे तो सनी लियोनी का नाम बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर्स के लिए काफी मशहूर है और वह अपने ठूमको से लोगों के दिलों में सेंसेशन उत्पन्न कर देती हैं। इतना ही नहीं कई म्यूजिक वीडियो में भी सनी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। इस बीच अब सनी लियोनी ने बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग मेरा पिया घर आया का रीमेक लेकर आने वाली है।
अब देखना यह होगा कि दर्शक इस सॉन्ग को और इस डांस वीडियो को कितना पसंद करते हैं। गुरुवार को सनी लियोनी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर “मेरा पिया घर आया 2.0” का लेटेस्ट टीजर शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि माधुरी दीक्षित को स्पेशल ट्रिब्यूट के तौर पर हम मेरा पिया घर आया 2.0 लेकर आ रहे हैं।
मेरा पिया घर आया 2.0 के टीज़र को साझा करते हुए कैप्शन में सनी ने लिखा है “उन्हें इस बात की काफी खुशी हो रही है कि उन्हें माधुरी दीक्षित के इस आईकॉनिक सोंग के रीमिक्स को करने का मौका मिला है” सोशल मीडिया पर सामने आते ही सनी लियोनी के इस लेटेस्ट सोंग टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। और काफ़ी व्यू भी आने लगे हैं।