जबसे मेकर्स ने “आशिकी 3” फिल्म लाने का अनाउंसमेंट किया है। तब से दर्शकों के मन में उत्सुकता है कि इस फिल्म में अब कौन सी जोड़ी रोमांस करती नजर आने वाली है। अब हाल ही में मेकर्स ने लीडिंग लेडी और कपल के बारे में बता दिया है। अब तक इस रोल के लिए कई एड्रेस के नाम सामने आ चुके हैं। इस कड़ी में अब “स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू” फेम एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम भी सामने आया है।

रिपोर्टर्स के मुताबिक फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तारा को फाइनल किया जा सकता है। अगर ऐसे हुआ तो कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर दिखेंगे। आशिकी फ्रेंचाइजी को उसके म्यूजिक के लिए जाना जाता है ऐसे में फिल्म के म्यूजिक पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

बता दें कि श्रद्धा कपूर ,जेनिफर विंगेट, सारा अली खान, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेसेस का नाम लीडिंग रोल में नजर आ रहा था। हालांकि अभी तक इसका नाम कंफर्म नहीं है। लेकिन तारा सुतारिया का नाम बताया जा रहा है मेकर की तरफ से फिल्म की हीरोइन को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है। अगले साल जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी आशिक 3 के प्रोड्यूसर और टी सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने यह भी कहा है कि अभी फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है यानी फिल्म जल्द की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

यह तो है की फिल्म में लीडिंग लोड लेडी के रूप में कोई नया चेहरा ही सामने आएगा। जिस तरह आशिकी में श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था और उस फिल्म से यह फेमस हो गई थी। उसी तरह यह कयास लगाया जा रहे हैं कि आशिक 3 में भी एक ऐसा चेहरा नजर आने वाला है जो अभी तक दर्शकों के सामने ज्यादा उजागर नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *