IND Vs SA :-
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम भारत इस बार एक अलग ही अंदाज में इस वर्ल्ड कप में उतरी है एक के बाद एक मैच जीत कर भारत ने अपना परचम हर तरफ लहरा दिया है और अपने विपक्षी टीमों को लोहे के चने चब्बा दिए हैं भारत के हर एक खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने आप को साबित किया है। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारतीय टीम ने 8 मैच खेल लिए है और आंठो में ही जीत हासिल कर अपना वर्चस्व सबको दिखा दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 लीडर बोर्ड:
भारत ने लीडर बोर्ड पर 16 अंक के साथ आंठो मैच जीत कर अपना स्थान पहले नंबर पर कायम रखा है।वही लीडर बोर्ड पर दूसरे स्थान पर जमी हुई टीम दक्षिण अफ्रीका भी इस वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी विपक्षी टीमों के सामने शानदार स्कोर खड़ा कर रही है जिससे कि विपक्षी टीमें बीच में ही दम तोड़ती नज़र आ रही हैं और हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए अपने मैच में दक्षिण अफ्रीका को भी अपने विजई रथ के नीचे दबा दिया और जीत हासिल कर ली। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक हर टीम के सामने 300 से ज्यादा रन बना रही थी और शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन भारत के साथ हुए मैच में पूरी टीम 100 अंक के अंदर ही सिमट गई और बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत की टीम इस बार रुकने वाली नहीं है और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करके ही रहेगी। रविवार को हुए दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने जोरदार शतक लगाया।
भारत और दक्षिण दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में इतिहास बन गया अपने 35 वे जन्मदिन पर मैच खेल रहे विराट कोहली ने नाबार्ड शतक बनाया उन्होंने 101 रन बनाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया किंग कोहली ने शतक बनाकर नाबार्ड रहकर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली विराट की जुझारू पारी की मदद से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया यह मौजूदा वर्ल्ड कप में अफ्रीका की टीम को मिलना सबसे बड़ा लक्ष्य रहा जवाब में अफ्रीकी टीम ने 27 पॉइंट एक ओवर में केवल 83 रन बनाए और पूरी टीम देर हो गई जडेजा ने पांच विकेट लिए और जडेजा पूरे मैच में छा गए यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत रही ईडन गार्डन में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
कप्तान रोहित ने शुभमन के साथ पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 62 रन जोड़ लिए थे 93 रन पर दो विकेट गिरने के बाद श्रेया 77 रन बनाकर आउट हो गए फिर उसके बाद आए विराट ने 134 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल अंतिम ओवरों में जडेजा ने 15 गेंद में नाबार्ड 29 रन बनाकर टीम को 326 रन 5 विकेट पर बड़ा स्कोर दिया।
विराट ने रचा विराट इतिहास:
भारतीय टीम के शानदार और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ₹49 व वनडे शतक 277 वी पारी में पूरा किया है। सचिन को यहां तक पहुंचने में 451 परियां लगी सर्वाधिक वनडे शतक में टॉप 3 बल्लेबाज अब भारत से ही है सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा 31 शतक बनाकर तीसरे नंबर पर है। विराट कोहली ने अपने 35 पर जन्मदिन पर यह शानदार तोहफा भारत की जनता को दिया और खुद को भी उन्होंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है और वह शानदार प्लेयर के साथ-साथ आप सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर चुके हैं सचिन तेंदुलकर ने वनडे पारियों में 49 शतक बनाए हैं और अब विराट कोहली ने भी इस रिकॉर्ड में अपना नाम जोड़ लिया है।
रविवार को भारत में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में छह छक्के लगाए जिसमें से 176 रन केवल बाउंड्री से बने भारत ने एक से लेकर 10 ओवरों के बीच में 91 रन बनाए जबकि 10 से 40 ओवरों में केवल 148 रन ही बनाएं वही 40 से 50 ओवर के बीच भारतीय टीम ने 87 रन बनाकर तीन टीम को 326 का स्कोर तक पहुंचा वहीं अफ्रीका ने 1 से 10 ओवर में केवल 35 रन बनाए 10 से 40 ओवर के बीच अफ्रीका टीम ने 48 रन बटोरे अफ्रीका इस मैच में डेथ ओवरों तक पहुंच ही नहीं पाई।