वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत के हिस्से आई भारत ने अपने अलग-अलग स्टेडियम में यह मैच आयोजित करवाए लीग मैच टोटल 45 हुए। अब यह वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में है आज यानी रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी मुकाबला यानी फाइनल मैच इस वर्ल्ड कप की मेजबान टीम और इस वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया यानी इतिहास की बेस्ट टीम के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीम में बेहतरीन है और आज का मैच टक्कर का मुकाबला होने वाला है।
19 नवंबर यानि रविवार आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी और फाइनल मुकाबला होने जा रहा है भारतीय टीम के समर्थक और फैंस की सांसे थमी हुई है वहीं ऑस्ट्रेलिया के चाहने वाले भी आज ऑस्ट्रेलिया के लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं दोनों ही टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है और भारत ने तो इस बार इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीत कर पहले स्थान पाया। भारतीय टीम में बल्लेबाज ही नहीं बल्कि इस बार गेंदबाज का बोलबाला रहा गेंदबाज अपने सामने विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दे रहे थे जिससे कि वह शानदार तरीके से अपने सभी मैच जीते आज भारत के पास फिर से वर्ल्ड कप किताब अपने नाम करने का मौका है।
बता दें कि आज इतिहास फिर से दोहरा रहा है 20 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2003 में खिताबी मुकाबला यानी फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने भिड़ी थी 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को मात देकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था इसीलिए आज भारत 2003 के वर्ल्ड कप का बदला लेने के लिए उतरेगा ।भारतीय टीम की यह कोशिश रहेगी कि वह 2003 के मैच का बदला ले और आज के मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करें।
भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:-
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनाए और पिछले कई रिकॉर्ड तोड़े इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी 23 विकेट बुमराह शिराज कुलदीप यादव इन सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी मैचो में जीत दिलाई है। वहीं गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाए ।मोहम्मद शमी ने मैच में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने अपने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आउट कर रिकॉर्ड बनाया और टीम को जीत दिलाई।
भारत के सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं जिसकी चलते उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है इस वर्ल्ड कप की पहली टीम ऐसी रही जिसने अपने सभी मैच जीते हैं और अंक तालिका में हमेशा सबसे ऊपर रहे भारत इस वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी उसके बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची हम कह सकते हैं कि वर्ल्ड की दो सबसे बेहतरीन टीम आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने जा रही है।
भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में कौन होंगे शामिल क्या हार्दिक पांड्या की होगी वापसी?
भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा है और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते हैं लेकिन कुछ उतार-चढ़ाव भी टीम ने देखे हैं जैसे की टीम के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या का चोटिल होना वहीं सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल का चोटिल होना यह टीम में थोड़ा टेंशन का माहौल क्रिएट किया लेकिन जैसा कि हमें पता है कि इस बार भारतीय खिलाड़ी सभी फॉर्म में चल रहे हैं और सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भी टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ और टीम में नए प्लेयर जुड़े जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया वहीं सेमीफाइनल में जब शुभ मंगल ने रिटायर हर्ट लिया तब उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर खेलने आए जिन्होंने शतक जड़ा और टीम के स्कोर को शानदार स्कोर तक ले गए।
इसीलिए आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या का खेलने तो मुश्किल ही हो सकता है क्योंकि पहले ही टीम इंडिया अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है इसीलिए हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के वजह से उन्हें टीम में जोड़ा नहीं जा सकता। वही शुभमन गिल को लेकर भी खबरें आ रही थी कि वह भी चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें भी टीम से हटाया गया है और रेस्ट करने को कहा गया है लेकिन अभी कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है कि शुभमन गिल आज के मैच में नहीं खेलेंगे इसीलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
आज भारत के खिलाड़ियों को है होम ग्राउंड सपोर्ट:-
भारत टूर्नामेंट में 10 मैचों से अजयी रहा है अब फाइनल में सिर्फ दबाव से निपटना है अहमदाबाद में 130000 दर्शक मैदान में रहेंगे इसका फायदा भारत को होगा। ऑस्ट्रेलिया को कितने विशाल सपोर्ट से जूझना होगा। वही अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत के खिलाड़ियों के लिए सपोर्टिव हो सकता है कई खिलाड़ियों का यह होम ग्राउंड भी रहा है इसीलिए वह पिच को अच्छी तरह जानते हैं और समझते हैं जिससे टीम को एक फायदा हो सकता है।
बता दे कि अगर पिच की बात की जाए तो फाइनल नई पिच नहीं बल्कि पुरानी पिच पर खेला जाएगा मैच इस पिच पर खेला जाएगा जिस पर भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया ए कप्तान कमिंग नेवी की है यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 315 प्लस स्कोर भी बन सकती है।
टूर्नामेंट में पिच का सर्वोच्च स्कोर 286 रन रहा है यहां अब तक 30 वनडे खेले गए हैं जिनमें से पहले बैटिंग वाली टीम ने 15 और चेस करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं यानी बराबरी है अब आज के मैच में देखना यह होगा कि दोनों ही श्रेष्ठ टाइम अपना रणनीति किस तरह सेट करती है और फाइनल में किस तरह आज मैदान में उतरती हैं।