IND VS BAN :
ICC World Test Championship 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए टीम इंडिया ने की है बहुत ही बड़ी तैयारी . बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालते नजर आएंगे
भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुलने कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. टीम इंडिया अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. ये तीनों ही खिलाड़ी चोटों की वजह से बाहर हैं.
टीम इंडिया को जीतने होंगे पूरे MATCH :
वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट जीतने होंगे. भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत लेकर दूसरे नंबर पर है. राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जून में लंदन में खेला जाएगा. राहुल ने कहा, ‘हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सेशन में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.’ उन्होंने बेजबॉल क्रिकेट पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है.