बॉलीवुड निर्माता निर्देशक करण जौहर अपनी चैट शो कॉफी विद करण को लेकर एक बार फिर आ गए हैं सीजन के 4 एपिसोड बीत चुके हैं यह कॉफी विद करण का आठवां सीजन है सीजन के आते ही यह सुर्खियों बटोरना शुरू हो चुका है कॉफी विद करण सीजन 8 ने लगातार सेलिब्रिटी जोड़ियां के साथ बातचीत कर कर मनोरंजन एपिसोड के साथ दर्शकों को प्रसन्न कर दिया है टॉक शो अब अगले एपिसोड की तैयारी कर रहा है जिसमें आकर्षक बहन जोड़ी काजोल और रानी मुखर्जी शामिल होगी आज कॉफी विद करण 8 सीजन के एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें दोनों ही बहाने काजोल और रानी करण के नाक में दम करती नजर आई है 16 साल पहले भी यह जोड़ी काजोल और रानी की जोड़ी कॉफी विद करण के शो पर आ चुकी है और इस शो के आठवीं सीजन में एक बार फिर दर्शन इन दो बहनों को साथ में देख सकेंगे।
इस टॉक शो के मार्क्स ने हाल ही में एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जो बड़ा ही वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है अब लोग इसके आने का वेट कर रहे हैं प्रोमो वीडियो में शुरुआत रानी मुखर्जी के बयान से हो रही है जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि मैं आपको एक्सपोज करना चाहती हूं यह सुनकर करण जौहर के कान खड़े हो जाते हैं और काजल मजे लेने लगते हैं मुझे अभी से शो पसंद आ रहा है रानी की इस बात को सुनकर दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें की रानी मुखर्जी और काजोल के साथ करन जौहर 25 साल पहले एक फिल्म भी कर चुके हैं जिससे इन सभी की दोस्ती की और बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है इस फिल्म में शाहरुख खान भी लीड रोल में नजर आए थे।
25 साल पहले की खुली पोल:-
कॉफी विद करण सीजन 8 के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान शो के होस्ट करण जौहर हेनरी मुखर्जी और काजोल के साथ साल 1998 में आई सुपरहिट फिल्म कुछ-कुछ होता है को लेकर खुलकर बात की इस दौरान इन तीनों ने इस मूवी से जुड़े कई रोचक किस्से भी सुनाएं और शानदार वार्तालाप की। इस बीच करण जौहर ने बताया कि कुछ-कुछ होता है के समय में शाहरुख खान 21 31 साल के थे और इतनी कम एज में उन्होंने बड़े पर्दे पर एक पिता की भूमिका को बखूबी निभाया है हैरान करने वाली बात यह है कि आज के दौर में कोई फिल्म एक्टर इतनी कम उम्र में किसी फिल्म में पिता का रोल अदा करने के लिए जल्दी मंजूरी नहीं देता है ऐसे में शाहरुख ने 25 साल पहले जो काम किया उसे मौजूदा समय में उभरते हुए कुछ कलाकार करने से मना कर देते हैं।
तीनों कलाकारों ने अपने कई और किस साझा करते हुए एपिसोड को मजेदार बनाया और काजोल और रानी करण जौहर के कान खींचते नजर आए। हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर का कॉफी विद कारण चर्चाओं में बना हुआ है अब तक इस शो के 5 एपिसोड पूरे हो चुके हैं जबकि छठा एपिसोड कल आने वाला है अब तक कारण के इस चैट शो में बतौर गेस्ट सनी देओल बॉबी देओल आलिया भट्ट करीना कपूर अनन्य पांडे सारा अली खान सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जैसे फिल्मी सितारे आ चुके हैं जब से फिल्म का पहला एपिसोड शूट हुआ और रिलीज हुआ तब से ही यह शो चर्चाओं में बना हुआ है पहला एपिसोड में दीपिका और रणवीर सिंह ने ओपनिंग की थी जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते के ऊपर कई सारी बातें हुई और कई सारे मेंस भी बने जिससे कि दीपिका पादुकोण रोल भी हुई थी।
कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण हुई थी ट्रॉल:-
करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण का यह सीजन 8 है जो कि अपने शुरुआती एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है बता दे कि इस टॉक शो में सबसे पहले मेहमान इस बार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे जिसमें करण जौहर ने दीपिका पादुकोण और रणवीर से उनके रिश्ते पर कई सारे सवाल किया और उनकी जाति उनकी निजी जिंदगी के बारे में काफी सारे कुलसी भी की है जिससे कि दीपिका के कई बयान ऐसे आए जिससे कि वह काफी ज्यादा ट्रोल हुई लोगों ने उनके काफी मेंस बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और कई लोगों ने उन्हें काफी बुरा भला कहा।
करण को शो इसी तरह अपनी निजी जिंदगी के राज खोलने के लिए जाना जाता है सेलिब्रिटीज धड़ल्ले से कारण के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं और अपने ही जवाबों में खुद फंस जाते हैं फिर बाद में रोल होते हैं जैसा कि दीपिका पादुकोण के साथ हुआ। सभी सेलिब्रिटी से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछ कर सुर्खियों में छा जाते हैं। इसी की वजह से उनका शो टॉप रैंकिंग आ जाता है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है कि उनका शो पहला एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है।