देश के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से कुछ राज्यों में ठंड का दौर शुरू हो चुका है तो कहीं ठंड का इंतजार जारी है। वहीं अब देश में दूसरा नया तूफान भी दस्तक दे चुका है देश के कुछ राज्यों में तूफान की दस्तक के चलते तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो कहीं मौसम शुष्क बना हुआ है बंगाल के दक्षिण पश्चिम पर बना डिप्रेशन अब गहरी डिप्रेशन में बदल चुका है। इसका असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दो राज्यों में देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हरियाणा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवाती हवाओं का अलग क्षेत्र देखा जा सकता है जिसकी वजह से यहां का मौसम अलग बना हुआ है। देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीकों से मौसम में फेरबदर देखने को मिल रहा है जिससे कि देश का मौसम एक जैसा नहीं है।
पश्चिमी विक्षोभ ,एल नीनो और अब मिचांग तूफान की वजह से देश का मौसम बदल चुका है। इतना उलटफेर की वजह से मौसम में स्थिरता नजर नहीं आ रही है। कभी तेज बारिश ,तो कभी गर्मी का एहसास तो कभी तेज ठंड का एहसास ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर की दोपहर तक गहरा दबाव दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पहुंच सकता है। इसके बाद यह आंध्र प्रदेश के तट के लगभग समानांतर आगे बढ़ सकता है और 5 दिसंबर की सुबह तक चक्रवात के रूप में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश करवा कर इसे पार कर सकता है। इसके चलते हवा की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा और 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
चक्रवाती तूफान मिचांग ने कहां-कहां करवाई बारिश:-
चक्रवाती तूफान मिचांग के तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यह तूफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश कराएगा। पिछले 24 घंटे में चेन्नई में पांच सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान में बदल चुका है जिसके चलते आज दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि इसके चलते हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जिससे कि काफी नुकसान होने की संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि इसके बाद यह लगभग उत्तर की ओर लगभग समांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा और 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान चक्रवात नेल्लौर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तक को पार कर जाएगा। इस दौरान हवा की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी जिससे कि काफी नुकसान होने की संभावनाएं भी बताई गई है। चक्रवात मीचांग के अब 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 10 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इन 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है जिला सरकार और राज्य सरकार द्वारा बचाव दल वहां भेज दिए गए हैं जिससे कि कई इलाकों में जल भराव हो जाने के कारण लोगों की सहायता की जा रही है।
वही देश के अन्य राज्यों की बात करें तो हर जगह मौसम अलग-अलग बताया जा रहा है कहीं बारिश हो रही है तो कहीं कहीं ठिठुरने वाली ठंड के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। तो कहीं बारिश के चलते लोग बारिश से परेशान है देश के कुछ हिस्सों में पारा बढ़ता नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी तेज हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम साफ रहने के अनुमान जताए जा रहे हैं बादल छाए रहेंगे।
पंजाब में बारिश के बाद सर्दी और बढ़ गई है सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा है पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीत लहर शुरू हो गई है मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह के समय धुंध छाई रही है जिसकी वजह से शाम को भी कोहरा छाने की उम्मीद जताई जा रही है। वही हरियाणा में आज सुबह धुंध छाई रही जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई और यातायात में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसके बाद धूप निकलने के बाद कोहरा छठ गया और सामान्य मौसम हो गया। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान यहां 24 डिग्री है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कब तक रहेगा चक्रवात मिचांग का असर:-
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान मिचांग में तब्दील हो गया है यह प्रणाली पुडुचेरी से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व चेन्नई से 310 किलोमीटर दक्षिण पूर्व बताई जा रही है आईएमडी के अनुसार चक्रवर्ती तूफान के उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने और चार दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तट पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान तक यह चक्रवर्ती तूफान का रूप ले लेगा जिसकी वजह से यह नेल्लौर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा।
आईएमडी के अनुसार दक्षिणी राज्यों के तटीय जिलों में भारी से हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है और बिजली ,चमक, गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। उसके बाद यह 6 दिसंबर के बाद अपना असर कम कर देगा और आगे की ओर समांतर बढ़ जाएगा। तब तक के लिए मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का हाई अलर्ट जारी कर लोगों को चेतावनी देते हुए सावधानियां बरतने को कहा है।