इस बार पूरे देश में मौसम के उथल-पुथल की खबरें आ रही है। कहीं बर्फबारी के कारण तेज ठंड पड़ रही है और पारा लगातार नीचे गिर रहा है, तो कहीं कड़ाके की ठंड का लोग इंतजार कर रहे हैं ,तो कहीं तेज बारिश और तूफान की वजह से लोगों के नाक में दम हो गया है और लोग काफी परेशान चल रहे हैं। दक्षिणी राज्य में चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ने के कारण दक्षिणी राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। कहीं बाढ़ जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं तो कहीं जल भराव के कारण लोग अपनी दिनचर्या के काम भी नहीं कर पा रहे हैं। देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है इन सब के बीच दिल्ली में कड़ाके की ठंड की लहर है।

देश के दक्षिणी राज्यों में तूफान से हुआ बुरा हाल, लगातार आगे बढ़ रहा तूफान:-

दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है यानी साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। इस बीच तक देश के मौसम ने साल के अंत की शुरुआत भी लगातार बारिश से की है। दक्षिणी राज्य में चक्रवाती तूफान मिचोंग तेजी से आगे बढ़ रहा है और तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश के तट से टकराने को तैयार है। इससे तेज हवाओं और बारिश से बाढ़ जैसी हालात सामने आ रहे हैं। वही देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कुछ मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जैसे मध्य प्रदेश में तेज बारिश और ओलो की वृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है और कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं पंजाब और हरियाणा में भी दो दिन पहले बारिश दस्तक दे चुकी है इस बीच दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

देश के दक्षिणी राज्यों में तूफान मेंचांग ने दस्तक दे दी है जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मौसम विभाग ने बताया है कि यह तूफान लगातार आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों को प्रभावित करने वाला है। जिससे कि तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना भी है। इस तूफान से देश के दक्षिणी राज्यों में सबसे ज्यादा हानि की संभावना बताई जा रही है और मध्य भारत और उत्तरी भारत में भी कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने इस साल कम ठंड पढ़ने की संभावना जताई:-

भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ महीनो में सर्दियां कम पड़ेगी यानी न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इस साल सर्दी कम पड़ने वाली है तापमान 4 से 5 डिग्री कम ही रहेगा। बता दें कि जलवायु पैटर्न में होने वाले परिवर्तन के कारण सर्दियों में असर देखने को मिला है और आने वाले मौसम में भी यह इफेक्ट देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी एरिया में एल नीनो के प्रभाव से ठंड की शुरुआती दिनों में तापमान बढ़ा रहा कई जगह धुंध की समस्या पैदा हुई और वातावरण में हवा जहरीली हो गई।

इसके बाद उत्तर पश्चिम से आए पश्चिमी विक्षोभ ने देश के कई राज्यों में बारिश कार्रवाई जिससे कि यह प्रदूषण कम हुआ और अब काफी कम हो चुका है। पश्चिमी विकशॉप ने देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कार्रवाई जिससे कि यहां कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। लेकिन फिर भी कुछ राज्यों में अभी तेज ठंड का दौर शुरू नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने यहां तक भी कहा है कि इस बार शीत लहर भी कम ठंडी रहेगी और कम दिनों तक चलेंगे कोल्ड डे में भी इफेक्ट होने की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी:-

पश्चिमी विक्षोंभ के कारण चक्रवाती हवाओं के कारण मध्य भारत और उत्तर भारत में आज से बारिश के आसार जारी कर दिए गए है इसका असर पूर्वी उत्तर भारत पर भी देखने को मिलेगा। लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। जिसमें गुजरात ,मध्य प्रदेश ,पंजाब ,हरियाणा ,यूपी ,राजस्थान आदि शामिल है। वहीं अब दक्षिण से आ रहा मिचांग तूफान के कारण भी मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड , यूपी ,मध्य प्रदेश, गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है कि मिचांग तूफान 6 और 7 दिसंबर को वापसी करेगा। उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होता नजर आएगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम विभाग ने मौसम में हल्की ठंड में बारिश के बाद इजाफा होने की बात कही है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए तूफ़ान मिचांग के असर के संबंध में अलर्ट जारी किया है। जिससे कि 7 दिसंबर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ में बादलों ने डेरा डाल लिया है कई जगहों पर बारिश होने भी लगी है और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने लगी है कोहरा छाने लगा है और दिन और रात के तापमान में गिरावट आ गई है वहीं ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *