देश के मौसम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर से मध्य भारत में बारिश के अनुमान जताए हैं। उनके अनुसार 22 दिसंबर से कई राज्यों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है। जिससे कि तापमान में एक कुछ डिग्री की बढ़ोतरी होगी। उसके बाद जब आसमान साफ हो जाएगा तो तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का यह अनुमान देखने को भी मिल रहा है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को आंशिक रूप से बादल छा रहे हैं। और आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

किन राज्यों में हो सकती है बारिश:-

इस साल 2023 में कई चक्रवात सक्रिय हुए हैं इससे मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिला है इसके प्रभाव से कहीं बारिश तो कहीं बाढ़ जैसे हालात तो कई जगह पानी की कमी से फसले सूखती हुई दिखाई दी है। अब साल 2023 का यह आखरी महीना चल रहा है इस महीने में एक और नया चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय होने जा रहा है। इससे कई जगहों पर बारिश की संभावना है। बता दे कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहे एक और चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इस समय तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है और केरल में भी बारिश की संभावना है इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है।

इसमें मुंबई सहित पूरे राज्य के मौसम में बदलाव होगा साथ ही मध्य प्रदेश में भी मौसम में बड़ा उलट फेर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश की भारी संभावना जताई गई है। इससे ठंड घटेगी और बारिश होगी। मुंबई के पुणे में अगले दो दिन तक बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं दक्षिण केरल में 19 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं दक्षिण तमिलनाडु में भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है वहीं अन्य कई राज्यों में सर्दी का असर बढ़ सकता है और कोहरा छाए रह सकता है यहां तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है। इससे सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस समय कुमारी क्षेत्र पर एक चक्रबाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जम्मू और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु ,दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वही 24 घंटे के बाद तमिलनाडु और केरल में बारिश कम हो जाएगी लेकिन लक्षद्वीप में बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार दीप समूह के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जी की बारिश हो सकती है। इसी के साथ आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश होने के आसार हैं इधर उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, चार जिलों में बाढ़ आई:-

बता दे कि अभी तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी भराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थितियां बन चुकी है राज्य सरकार द्वारा लोगों के पास मदद भेजी जा रही है और लोगों को बाढ़ जैसी जगहों से निकालने का काम जारी है। तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हालत खराब हो रहे हैं। सबसे खराब स्थिति तिरुनेलवेली, थुतुकुदी ,कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों की है। वहां स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है बैंकों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है थुतुकुटी में 30 घंटे से बारिश के चलते 800 यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं कोविलपट्टी में नदियां और नाले तूफान पर आ गई है दो झीले फूट गई हैं बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए एडीआरएफ और एसडीआरएफ के 250 जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच बचाव कार्य में सी भी उतर आई है। नौसेना के हेलीकॉप्टर ने तिरुनेलवेली में तीन गर्भवती समेत 17 लोगों को एयरलिफ्ट किया है।

अगले 5 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान:-

मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों में मौसम में होने वाले परिवर्तन को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है इसके मुताबिक तमिलनाडु में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है केरल और माही में कई स्थानों और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है 21 से 23 दिसंबर के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाए रह सकता है वहीं 19 और 20 दिसंबर 2030 को सुबह के समय असम और मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाने की संभावना है।

वहीं अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा वहीं अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के कई भागों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री के गिरावट आएगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं देखा जाएगा अगले चार-पांच दिनों के दौरान देश के बाकी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन यहां एक से दो डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *