बीते दिनों सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारण सालों की पुरानी फाइलें और जरूरी सरकारी कागजात जलकर खाक हो गए ,अब सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों ,विश्वविद्यालय कॉलेजों में फायर सेफ़्टी ऑडिट के आदेश दिए।
सतपुड़ा भवन अग्निकांड के बाद अन्य विभाग फायर सेफ्टी को लेकर इंतजाम करने लगे हैं ।
फायर सेफ्टी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी किया है इसमें विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय, छात्रावास और कार्यालय भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के आदेश जारी किए गए हैं ।
बता दें की 1 जुलाई से शुरू नया सत्र शुरु होने वाला है, इससे पहले विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी करके यह सूचित किया है कि, 30 जून से पहले सभी भवन पर्याप्त सुरक्षा से संबंधित जो भी काम, कमियां हैं उन्हें पूरा कर सेफ्टी ऑडिट कर वाले सभी भवनों को ऑडिट करवाने के लिए प्रमाण पत्र आयुक्त उच्च शिक्षा को ईमल के जरिए भेजना होगा।