देश में तेज ठंड के दौर के बीच अब बारिश का डबल अटैक होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज से यानी 22 दिसंबर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और कई जगह बादल छाए रहने की वजह से तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। इस बारिश के दौर के जाने के बाद से फिर तेज ठंड का एक और दौर शुरू हो जाएगा। जिससे कि नए वर्ष में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज से कई राज्यों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने मध्य भारत सहित दक्षिण भारत और उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसका असर आज से यानी 22 दिसंबर से सभी जगह देखने को मिल रहा है आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं छनी छनि सी धूप निकल रही है मौसम विभाग की माने तो ऐसा मौसम आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा। उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और फिर से तेज ठंड पड़ने लगेगी। इससे पहले कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
बता दे कि देश के दक्षिणी राज्यों में सक्रिय चक्रवर्ती परी संरक्षण के कारण तमिलनाडु ,केरल ,आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर चालू है। इस बीच लोगों को ठंड और बारिश का डबल अटैक देखने को मिल रहा है और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन राज्यों में तो कई जगह बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो चुकी है। जिसकी वजह से राज्य सरकारों ने लोगों तक मदद पहुंचाना शुरू कर दिया है एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करते हुए लोगों की मदद की जा रही है और जो लोग जल भराव वाले हिस्सों में फंसे हुए हैं उन्हें वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
दक्षिण भारत में यातायात ठप हो चुका है लोग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और कई जगह तो गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट कर बचाया गया है। दक्षिण राज्यों के तटीय हिस्सों में इन चक्रवर्ती परिसंचरण का असर बार-बार देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से यहां का मौसम लगातार बदलता जा रहा है कभी बारिश देखने को मिल रही है तो कभी ठंड तो, कभी तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश मौसम की ताजा खबर:-
मध्य प्रदेश की मौसम की बात की जाए तो यहां हवा का रुख बदल गया है। जिससे कि दिन और रात के तापमान में थोड़ा सा इजाफा हुआ है। अगर राजधानी की बात की जाए तो 48 घंटे की कड़ाके की ठंड के बाद गुरुवार को शहर में मौसम के तेवर थोड़े बदल गए हैं हवा का रुख बदल कर उत्तर पूर्वी हो गया है। अभी तक उत्तर से सीधी बर्फीली हवाएं आ रही थी जिससे कि लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन अब हवा के रुख बदल जाने के बाद दिन और रात के तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। मौसम केंद्र के डॉपलर के अनुसार अभी अगले दो दिन तक कड़ाके की ठंड से ऐसी ही राहत मिलने के आसार हैं।
उसके बाद तेज ठंड का एक और दौर आ सकता है। गुरुवार को दिन का तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है। दिन में बादल भी छाए रहे रात का तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में इसमें 1.3 डिग्री का इजाफा हुआ है अभी मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा जिससे कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद जब आसमान साफ हो जाएगा तो फिर से ठंड में इजाफा होगा और तेज ठंड का एक और दौर शुरू हो जाएगा। जिससे कि आने वाला नया साल कड़ाके की ठंड में ही बीतेगा।
कोहरे के बढ़ने से पाले के डर के कारण किसानों की चिंता बढ़ी:
वहीं कई जगह कोहरे की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है जिससे की मौसम विभाग ने कोहरे अधिक होने से पाला पड़ने की आशंका जताई है सुबह कोहरा अधिक होने पर लोगों को वाहन की लाइट चालू कर वाहन चलाना पड़ रहे हैं। लगातार बढ़ती ठंड से किसानों को पाला पड़ने की संभावना सता रही है। सबसे ज्यादा नुकसान इस समय उन कृषकों को उठाना पड़ रहा है जिन्होंने खेतों में सब्जी की खेती कर रखी है ठंड पड़ने से सब्जी की फसल को अधिक नुकसान हो रहा है ऐसे में कृषि विभाग द्वारा किसानों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
किसानों को डर है कि ज्यादा तेज ठंड पड़ने से कोहरा ज्यादा रहेगा, जिससे कि सब्जियों वाली फैसले खराब होने का डर है।। ठंड का असर बढ़ने से फसलों पर इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है। कृषि विभाग इसके लिए पहले से ही एडवाइजरी जारी कर चुका है। और लगातार किसानों को इसके लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिससे कि वह अपनी फसल को बचा सके और मौसम के विपरीत प्रभाव में भी नुकसान ना उठाना पड़े।