Delhi Weather Report and Air Pollution: दिल्ली में फिर से प्रदूषण का दौर शुरू हो गया है। ठंड और कोहरे के डबल अटैक के बीच अब दिल्ली के निवासियों को दम घुटने वाली हवा का भी सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक महीने बाद एक बार फिर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली में ग्रेप 3 की पाबंदियां लगा दी गई है। राजधानी दिल्ली में ठंड बरकरार है इसी बीच सुबह के समय ठंड को मlत देने के लिए लोग चाय पीते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में आगामी तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम दिशा के तरफ से आ रही बर्फीली हवाएं आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती हैं।
अगर उत्तर भारत में बारिश की बात की जाए तो बारिश की संभावना यहां बहुत कम बताई जा रही है दिल्ली एनसीआर और दिल्ली के उन हिस्सों में बारिश की 0% संभावना है यानी धूप खिली हुई है और मौसम शुष्क बना हुआ है यहां पर मौसम में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन यहां सर्द हवाओं के चलने से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और आगे भी मौसम विभाग द्वारा ठंड के बढ़ने की आशंका जताई गई है।
Madhya Pradesh weather report:-
मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो अभी तक मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी थी और लगातार तापमान नीचे जा रहा था लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह अब फिर से पीछे हो गया है या नहीं तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। 22 दिसंबर से मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बारिश की आशंका जताई थी। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण और दक्षिण भारत में सक्रिय चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण प्रदेश में मौसम के हाल बदलेंगे।
और ऐसा देखने को भी मिला है 22 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए रहने लगे हैं साथ ही तापमान में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ठंड में थोड़ी सी कमी आई है। मौसम विभाग की माने तो अब दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वेदर रिपोर्ट के अनुसार 24 दिसंबर से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जहां दिन का तापमान 28 डिग्री और रात का तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जिस तरह मौसम विभाग पहले ही आगाह कर चुका है कि इस बार ठंड कुछ इलाकों में कम पड़ेगी, वहीं यह असर देखने को भी मिल रहा है। मौसम विभाग ने पहले जारी अनुमान में बताया था कि इस बार ठंड में तापमान में चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी और वैसा ही हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को ही मिलेगा कभी ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी तो कभी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी इसीलिए अभी तापमान में स्थिरता का कोई भी सवाल नहीं उठता। जनवरी के पहले सप्ताह तक यहां पर ठंड में बड़ाव और घटाव होता रहेगा।
कोहरे और ओस से किसानों को पाले पड़ने का डर, फसल हो सकती है ख़राब:-
तापमान में जिस तरह गिरावट होती जा रही है वैसे ही सर्दी भी अपना असर दिखा रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक सर्द हवाएं और कोहरे की स्थिति बनी रहती है। लोग पूरा दिन गर्म कपड़े पहन रखे हैं। ठंड का असर बढ़ने से फसलों पर इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है। कृषि विभाग इसके लिए पूर्व में ही एडवाइजरी जारी कर चुका है दिसंबर का महीना अब खत्म हो रहा है ठंड भी अपना असर दिखा रही है। कोहरा अधिक होने से पाला पड़ने का डर सता रहा है।
सुबह कोहरा अधिक होने पर लोगों को वाहन की लाइट चालू कर वाहन चलाना पढ़ रहे हैं लगातार बढ़ती ठंड से किसानों को पाले पढ़ने की संभावना सता रही है सबसे ज्यादा नुकसान इस समय उन कृषकों को उठाना पड़ रहा है। जिन्होंने खेतों में सब्जी की खेती कर रखी है। ठंड पड़ने से सब्जी की फसल को अधिक नुकसान हो रहा है ऐसे में कृषि विभाग द्वारा किसानों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है और एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें फसलों को सुरक्षित रखने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं।
[…] Salar part 1 ceasefire : प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार पार्ट वन सीजन फायर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए सभी को चौंका दिया है फिल्म को लेकर लोगों की जितनी उम्मीदें थी इससे उसने भी अच्छा कलेक्शन किया है सभी भाषाओं में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है एक और प्रभास के फ्रेंड्स में इस बात की खुशी है वही साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने टीम को एक ऐतिहासिक ओपनिंग पर बधाइयां दी है। […]