“भोपाल में सोमवार को आयोजित एमएसएमई समिट 2023 में लगभग 1000 प्रतिभागियों की शिरकत करने की संभावना है। इसमें उद्यमी ,उद्योगपति ,उद्योग संघ और स्टार्टअप से जुड़े व्यक्ति और विद्यार्थी शामिल होंगे।”

सोमवार को मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रहा एमएसएमई समिट 2023 की सीएम ने समीक्षा की और इंतजाम देखा।

इस समिट में देश प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे ।समिट में एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी, ट्रांसफर, न्यू एज, फाइनेंस अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा , महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन और डिजिटल रूपांतरण विषयों पर विशेष सत्र होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि प्रदेश में उत्तम शील संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार की भावना को विकसित करने में एमपीएमएसएमई समिट सहायक सिद्ध होगा।

आयोजन में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के भारत प्रतिनिधि रेने वोन बारकल, फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधा शिवकुमार ,कोप्पलटोएक्लस्टर के सीईओ किशोर राव ,राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निर्दशक कोमोडोर अमित रस्तोगी, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारतीय महेश गुप्ता आदि शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *