हाल के दिनों में मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो एकदम कोहरा छाने की समस्या पैदा हो गई है जिससे यातायात ठप हो चुका है और अब मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे और बारिश का ट्रिपल अटैक देखने को मिलने लगा है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
घने कोहरे के कारण यातायात रहा ठप घंटो लेट हुई ट्रेन:
साल 2024 के पहले दिन से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को एक बार फिर से मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यह सीजन का पहला लंबा घना कोहरा रहा जो सुबह 11:00 तक छाया रहा। इससे हाइवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही, विजिबिलिटी इतनी कम रही की 10 मीटर तक का भी दिखाई नहीं दे रहा था। यह कोहरा भारत के ज्यादातर राज्यों में देखने को मिला। जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब ,पूर्वी राज्य आदि में इस कोहरे का असर देखने को मिला। हाल यह रहा की सुबह की ट्रेन घंटो लेट हुई। जिससे यातायात में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिन रूटों पर घना कोहरा था वहां की तो ट्रेन चार से पांच घंटा लेट हुई ही साथ ही अन्य ट्रेनें भी रात तक देरी से चली। हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी दिखाई दी धीरे-धीरे जैसे कोहरा छटने लगा वैसे विजिबिलिटी सही होती गई और फिर यातायात में थोड़ी रफ्तार आई। उसके बाद फिर रात से मौसम बिगड़ने लगा और बुधवार सुबह से कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि यह बारिश हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज भी हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
कोहरे के कारण हाइवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर सूर्योदय के पश्चात भी वाहन चलाना पड़े क्योंकि सामने के वाहन कोहरे के कारण दिखाई नहीं दे रहे थे। इस कोहरे के कारण कई जगह भीषण सड़क दुर्घटनाएं भी हुई है। जिनकी खबरें सामने आई है, जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 20 वाहन टकरा गए, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो होने के चलते कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था जिससे कि एक के बाद एक वाहन एक दूसरे से टकराते गए और यह हादसा बड़े हादसे में तब्दील हो गया।
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी हल्की , मध्यम और भारी बारिश:
देश के मौसम में लगातार बदलाव होते रहे हैं और अभी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जहां कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी वही मध्य भारत में ठंड बिल्कुल महसूस नहीं हो रही थी और हवा की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। जिससे कि यहां पर ठंड का एहसास होना खत्म हो गया था और लोग कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद नए साल की शुरुआत से ही घने कोहरे की समस्या पैदा हो गई और सुबह से लेकर शाम तक मौसम बिगड़ता नजर आने लगा। बादल छाए रहने की वजह से तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई।
2 दिन से घना कोहरा हो रहा है जिससे कि विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो चुकी है यातायात में परेशानियां हो रही हैं और अब बुधवार सुबह से हो रही वर्षा के कारण मौसम में बारिश का सितम भी देखने को मिल रहा है। कोहरे के बारिश का डबल अटैक देखने को मिल रहा है मौसम विभाग की माने तो यह मौसम तीन दिन तक ऐसा ही रहने वाला है। तीन दिन तक यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी तरह मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जताई है जिसमें उत्तर प्रदेश सहित सटे हुए राज्य शामिल हैं।
अगर इस बारिश की बात की जाए तो किसानों को इस बारिश से थोड़ा फायदा है क्योंकि जहां पर किसानों को कड़ाके की ठंड में रात में फसलों को पानी देना पड़ रहा था वहां उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है दूसरी और कोहरे से किसान चिंतित है क्योंकि कोहरे के कारण फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और अगर ऐसा ही रहा तो फसलों में कीड़े लगने के साथ-साथ जिन फसलों में फूल आने लगे हैं उनको भी भारी नुकसान हो सकता है।
बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड का एक दौर और होगा शुरू:
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसी तरह बारिश की संभावना अगले तीन दिनों तक जताई गई है इसके बाद मौसम में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है और एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। यह ठंड का दौर अभी से देखने को मिलने भी लगा है। सुबह से ही कोहरे के साथ शीतलहर चलने से लोग ठंड से ठिठुरते रहे हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव भी जलाए गए हैं। वहीं जब मौसम खुलेगा तो लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है मौसम विभाग केंद्र के अनुसार फिलहाल आगामी दिनों में ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।