मालदीप vs लक्षदीप:
साल की शुरुआत में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्ष्यद्वीप की यात्रा से लौटे हैं, और उन्होंने वापस आने के बाद जैसे ही लक्ष्यदीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की है तब से गूगल पर लक्षद्वीप ट्रेंड करने लगा है और उसके बाद मालदीप वर्सेस लक्ष्यद्वीप की जंग छिड़ गई है। दरअसल जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्ष्यद्वीप की यात्रा पर गए हैं और उन्होंने अपने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तब मालदीप के कुछ नेताओं ने अभद्र टिप्पणियां की जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर #बॉयकॉट मालदीव्स ट्रेंड करने लगा और लोग लक्षद्वीप को सर्च करने लगे।
मालदीप के कई नेताओं ने नरेंद्र मोदी और भारतीयों पर अभद्र और नक्सली टिप्पणियां करी जिसकी वजह से मालदीप को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है मालदीप ने अपने उन नेताओं को सस्पेंड कर दिया है साथ ही बता देंगे मालदीव्स जो टूरिज्म पर बेस्ड है और जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट में भारत से पहुंचते हैं वह अब बहुत ही मुश्किलों में आ खड़ा हुआ है भारतीय जो भी मालदीप के लिए छुट्टियां मनाने जाने वाले थे उन सभी ने मालदीप में अपने टिकट बुकिंग कैंसिल कर दिए हैं जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसके अलावा गूगल पर लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहा है।
20 साल का रिकॉर्ड टूटा, गूगल पर 2 दिन में सबसे ज्यादा सर्च हुआ लक्षद्वीप: –
सोशल मीडिया पर इस समय लक्षद्वीप बनाम मालदीव की एक जंग छिड़ी हुई है। जब से पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद ये बहस शुरू हुई है। पीएम की इस यात्रा से अटकलें लगाईं कि मालदीव के पेंच कसने के लिए भारत अपने द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी के दौरे के बाद से लक्षद्वीप गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड रहा है। शुक्रवार को, 50,000 से अधिक लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश को गूगल पर देखा, इसकी वजह ये पीएम की पोस्ट भी रही, जिसमें उन्होंने इस जगह की आश्चर्यजनक सुंदरता और वहां के लोगों की गर्मजोशी के बारे में लिखा।
नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद सोशल मीडिया पर आग भड़काने का काम मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के ट्वीट ने किया। इन ट्वीट में नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया गया तो भारतीयों को गंदा कहते हुए नस्लीय टिप्पणियां की गईं। इसमें जाहिर रमीज और मरियम शिउना खासतौर से अपने कमेंट के चलचते सोशल मीडिया पर भारतीयों के निशाने पर आए। इसी का नतीजा था कि सोशल मीडिया पर रविवार को बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा।
भारतीयों ने मालदीप के टिकट करवाए कैंसिल:-
इस विवाद के बीच कुछ भारतीयों ने दावा कि कई लोगों ने मालदीव जाने के प्लान को बदल दिया है। कुछ लोगों ने अपनी रद्द की गई मालदीव यात्रा से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते हुए मालदीव सरकार को आर्थिक नुकसान की बात कही। कई फिल्मी सितारों ने भी लक्षद्वीप को प्रमोट किया है। दोनों देशों के बीच इस तनाव की एक वजह ये भी है कि यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब भारत मालदीव में अपने सैनिकों और सैन्य उपकरणों को रखने के लिए दबाव बना रहा है।
दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी इस जंग पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी बयान दिया है। मोहम्मद नशीद ने खासतौर से मालदीव की युवा सशक्तिकरण और सूचना और मंत्री मरियम शिउना के बयान से एतराज जताया है। मालदीव्स ने अपने इन मंत्रियों को बर्खास्त भी कर दिया है। मोहम्मद नशीद ने अपने ट्वीट में लिखा, मालदीव सरकार की एक प्रतिनिधि मरियम शिउना कितनी भयावह भाषा बोल रही हैं। वो भी एक ऐसे प्रमुख सहयोगी देश के नेता के लिए, जिससे संबंध मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए