देश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। शीत लहर से राहत मिलने के असर अभी नजर नहीं आ रहे हैं। शीत लहर के बीच मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में लगातार पारा गिरता जा रहा है. आज बीते कल के मुकाबले तापमान में थोड़ा इजाफा होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से ठंड और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, आने वाले कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम में परिवर्तन का दौर बना हुआ है। कई क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की जा रही है, वहीं घने कोहरे के साथ ही शीतलहर से कपकपी बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न चक्रवात के कारण हवा की गति पश्चिमी होगी। जिसके कारण एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा। और ठंड में तेजी आने की पूरी संभावना है।
इन राज्यों में आज होगी बारिश:-
वहीं दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा तेलंगाना में भी बारिश देखने को मिल सकती है। उड़ीसा में कोहरा छाया रहेगा। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। महाराष्ट्र, पुडुचेरी, कराईकाल, कोस्टल और इंटीरियर कर्नाटक में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है। राजस्थान में कोल्ड वेव से सीवियर कोल्ड वेव चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाके राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, नोएडा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है।
मौसम प्रणाली की बात की जाए तो दक्षिण श्रीलंका के उत्तरी तटीय तमिलनाडु तक एक रेखा बुधवार तक तमिलनाडु के कुछ हिस्से में पहुंचेगी। इसके कारण भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक तमिलनाडु लक्षद्वीप में हल्के से मध्यम बारिश रिकार्ड की जा सकती है। वहीं 9 से 12 जनवरी तक तमिलनाडु सहित अलग-अलग स्थान पर हेवी रेनफॉल का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से पूरे उत्तर भारत और आसपास के इलाके में चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
पहाड़ी राज्यों में दिखेगा पश्चिमी भिक्षु का असर होगी भारी बर्फबारी:
पर्वतीय इलाकों की बात करें तो 9 जनवरी से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। गुजरात और मध्य भारत के मैदानी इलाके में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तर भारत के उत्तरी मैदान इलाके में कई दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रह सकता है। इसके साथ ही तापमान सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड किया जाएगा। न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी आएगी।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में ठंडे दिनों की स्थिति हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में गरज के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
इन राज्यों में बना रहेगा ठंड और शीत लहर का तांडव:-
इन दिनों यूपी, राजस्थान , मध्य प्रदेश , बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के अंदर कंपकपाती ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवा ने ठंड के स्तर में बढ़ोतरी कर दी है और तापमान को लगातार नीचे गिरा दिया है।
मौसम विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की आशंका है।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे इलाकों में खराब मौसम रहने की संभावना है। साथ ही धुंध और कोहरे जैसे हालात भी देखने को मिल सकते हैं। बारिश होने के चलते एक बार तो लोगों को ठंड से अवश्य राहत मिलेगी, लेकिन बाद में गलन बढ़ने के चलते जमा देने वाली सर्दी देखने को मिलने वाली है।