मध्य भारत में ठंड की बात करें तो इस बार ठंड ने कुछ अलग ही तेवर दिखाये हैं मध्य भारत में शुरुआती ठंड के मौसम में ठंड के लिए लोग तरस गए और अब जब ठंड का मौसम जाने को है तब तेज ठंड का दौर देखने को मिल रहा है। पिछली रात इस जनवरी में सबसे कम र रात का तापमान रिकार्ड किया गया ऐसा ,पहली बार हुआ है।

मध्यप्रदेश के मौसम का हाल:

पिछले साल के मुकाबले इस बार जनवरी में अब तक बहुत कम ठंड पड़ी पिछले साल 8 जनवरी को ही रात का तापमान 6.02 डिग्री पर आ गया था। इस बार जनवरी के 16 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी रात का तापमान 10 डिग्री तक बना हुआ है मौसम में हुए उलट फिर ने मौसम के पैटर्न में बदलाव को बताया है दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी में उठे अल नीनो प्रभाव से देश के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है और इस बार सभी मौसमों पर एल नीनो का प्रभाव देखने को मिलेगा।

एल नीनो के प्रभाव से बेवजह बे वक्त बारिश का होना, सर्दी के मौसम में भी तापमान का बढ़ना सर्दी में सर्दी का एहसास ना होना यह सब एल नीनो के प्रभाव से देखा जा रहा है जिसकी वजह से मौसम के पैटर्न में बदलाव हो गया है और सर्दी में भी बदलाव हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी पर भी एल नीनो का प्रभाव पड़ेगा जब ठंड खत्म होती है तब बसंत ऋतु का मौसम आता है लेकिन इस बार मौसम बटर में बदलाव के कारण यह संभव नहीं लग रहा इसीलिए गर्मी का मौसम लंबा चल सकता है।

24 घंटे में अचानक गिरा तापमान, ठंडक में हुई बढ़ोतरी:

बीते 24 घंटे में प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है भोपाल में रात का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में इसमें 1.6 डिग्री की कमी आई है इस जनवरी में यह रात का सबसे कम तापमान रहा इसकी वजह बताते हुए मौसम केंद्र ने बताया कि भारत के उत्तरी हिस्से में ऊंचाइयों पर स्ट्रांग जेट स्ट्रीम आ गई है यह स्थिति सीजन में पहली बार बनी है इस कारण भोपाल सहित प्रदेश भर में अचानक ठंड बढ़ गई है।

जहां जेट स्ट्रीम है वहां हवा की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है दरअसल जेट स्ट्रीम छोभ मंडल में एक ऐसा पॉकेट होता है जिसके कारण जीत की रफ्तार से भी तेज हवाएं चलने लगते हैं इसीलिए प्रदेश में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है यहां हवा की रफ्तार भी बढ़ गई है और ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है दिन का तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया है।

दिन में गर्मी, रात में सर्दी बढेगी :-

मौसम विभाग की माने तो बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी रात का तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच में रह सकता है यहां नहीं दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखा जाएगा जहां दिन में तापमान बढ़ेगा वहीं रात में तापमान घटेगा दिन में मौसम में गर्माहट आएगी और गर्माहट का एहसास होगा वही रात में तेजी से ठंड बढ़ेगी और तेज ठंड का अटैक देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी मौसम में कोई भी उलट फिर देखने को नहीं मिलने वाला यानी अभी गर्मी का एहसास नहीं होने वाला। आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा देखने को मिलेगा, यानी प्रदेश में अभी एक और तेज ठंड का दौर बाकी है उसके बाद ही प्रदेश के मौसम में गर्माहट का एहसास होगा और ठंड कम होगी।

मकर संक्रांति यानी उत्तरायण के बाद ऐसा माना जाता है की मौसम में बदलाव होता है और मौसम में गर्माहट आने लगती है ठंड में कमी होने लगती है लेकिन अभी के मौसम पैटर्न के अनुसार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है सूर्य के उत्तर दिशा में गमन करने के बाद भी मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा हां जबकि और तेजी से ठंड बढ़ती जा रही है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा उसके बाद मौसम में गर्माहट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *