प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति की रविवार को बैठक हुई जिसमें 2021 का गांधी पुरस्कार गीता प्रेस गोरखपुर को देने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस गोरखपुर को दिया जाएगा। इसमें 1करोड़ रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र मिलेगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने रविवार को यह निर्णय लिया ।1923 से स्थापित गीताप्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रश्न प्रकाशकों में है इसमें 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की है इसमें 16.21 करोड़ गीता शामिल है
गांधी शांति पुरस्कार : यह पुरस्कार सामाजिक आर्थिक और क्षेत्र में अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों के माध्यम से राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।