अफगानिस्तान के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। भारत ने अफगानिस्तान पर क्लीन स्वीप कर लिया है और इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा सुपर ओवर खेले गए जिसमें भी दूसरे सुपर ओवर में जीत का पता चला।

IND Vs AFG T20 series interesting third match:-

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 का नतीजा एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर के ज़रिए निकला। सबसे पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने 212 रन स्कोर कर मैच टाई किया, जिसके बाद पहला सुपर ओवर खेला गया , पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाकर एक बार फिर मुकाबला टाई किया। इतने में यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ ले चुका था और दर्शकों की सांस थम चुकी थी। फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 10 रनों से जीत दर्ज की। भारत के लिए दूसरा सुपर ओवर रवि बिश्नोई ने डाला।

दूसरे सुपर में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 11 रन स्कोर किए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को रवि बिश्नोई ने सिर्फ 1 रन ही बनाने दिया और मुकाबला भारत के पक्ष में डाल दिया। तीसरी T20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 गेंद में 121 रनों पर नाबाद रहे। मुकाबला सांसें थमा देने वाला था। बिश्नोई ने महज़ तीन गेंदों में अफगानिस्तान के 2 विकेट लेकर उन्हें हार थमा दी थी। कल का मैच वाकई पैसा वसूल रहा और दर्शकों को बहुत रोमांचक लगा।

तीसरा T20 भारत के लिए रहा रोमांचक मुकाबला:-

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा T20 मुकाबला बुधवार को 18 जनवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बोर्ड पर लगाए। और भारतीय टीम के कप्तान ने तो कल रिकॉर्ड की बौछार ही कर दी रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में सबसे बड़ी 121* रनों की पारी खेली। जिसमें रोहित ने 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 69* रन बनाए।

अगर अफगानिस्तान के खेल की बात करें तो अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन स्कोर कर मुकाबला टाई करवा लिया। इसके बाद मैच एक रोमांचक मोड़ पर चला गया। इस दौरान अफगान टीम के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे बड़ी 55* रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने 50-50 रन बनाए. इस बीच भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।

सुपर ओवर में कैसे हासिल की भारत ने जीत:-

जब भारत के द्वारा अफगानिस्तान को 212 रनों का लक्ष्य दिया गया तो वह अफगानिस्तान ने जवाबी कार्यवाही में 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए और मुकाबला टाई हो गया। उसके बाद मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमें मैदान पर सुपर ओवर के लिए उतरीं। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 1 विकेट पर 16 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए पहला सुपर ओवर मुकेश कुमार ने डाला। 17 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 16 ही बना सकी और सुपर भी टाई पर खत्म हुआ। और एक बार फिर से मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जहां पर दर्शकों की सांसे थमी हुई थी। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने ओवर फेंका।

भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार थी, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद यशस्वी जायसवाल 1 रन ही बना सके थे। रवि बिश्नोई बने हीरोफिर दूसरे सुपर में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने ऑलआउट (2 विकेट) होकर 11 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके बाद एक पल को ऐसा लगा कि भारत मुकाबला गंवा देगी, लेकिन रवि बिश्नोई ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने शानदार बोलिंग की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को बिश्नोई ने 3 गेंदों में ही 2 विकेट गिराकर ऑलाउट कर दिया। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान सिर्फ 1 रन ही बना सकी थी।

पांच T20 शतक वाले इकलौती खिलाड़ी बने रोहित शर्मा:-

रोहित ने तीसरी T20 मुकाबले में 69 गेंद पर 121 रनों की पारी खेली वे T20 इंटरनेशनल इतिहास में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने T20 करियर में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया और बताओ और कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं उनकी पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *