अफगानिस्तान को T20 सीरीज में शानदार तरीके से हारने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड की ओर रुख कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड जल्द ही टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जा रहे हैं। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी टाइट है। नए साल में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा टेस्ट हराने के बाद टीम इंडिया ने घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया।

IND Vs ENG test series :-

भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं। अब टीम इंडिया के सामने अंग्रेजों की चुनौती है भारतीय टीम अब इंग्लैंड से घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यानी भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा यह टेस्ट सीरीज भारत में ही होगा जो की 25 जनवरी से शुरू होगा और इसका आखिरी मैच 11 मार्च को होगा 25 जनवरी से 11 मार्च तक चलने वाला यह पांच मैंचो का टेस्ट सीरीज बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

इंग्लैंड बोर्ड भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है, लेकिन भारतीय बोर्ड ने अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान किया है। टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करने वाले हैं उनके साथ विराट कोहली भी मैच का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई इस मैच में अपने नए खिलाड़ियों को जरूर आजमाएगा और उन्होंने कुछ नए खिलाड़ियों के नाम इस मैच के लिए भी जोड़े हैं।

भारत में दक्षिण अफ्रीका दौरे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी जो उन्होंने इतिहास रच दिया था बीसीसीआई इस टीम में से ज्यादातर खिलाड़ियों को शामिल करने जा रहे हैं वहीं कुछ नए खिलाड़ियों के नाम भी टीम में जोड़े गए हैं बीसीसीआई नए खिलाड़ियों को भी आजमा रहे हैं ताकि वह आगे आने वाले समय में टीम का हिस्सा बन सकें।

भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज स्क्वाड:-

IND Vs ENG test series IND TEAM :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।

IND Vs ENG test series ENG TEAM :- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

  • पहला टेस्ट: भारत vs इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्ट: भारत vs इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
  • तीसरा टेस्ट: भारत vs इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • चौथा टेस्ट: भारत vs इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
  • पांचवां टेस्ट: भारत vs इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे आईपीएल में करेगी शिरकत:-

बता दे इस साल भारतीय टीम बहुत ही बिजी रहने वाली है क्योंकि आईपीएल भी जल्द ही शुरू होंगे साल की शुरुआत से ही कहीं दक्षिण अफ्रीका से टीम ने मैच खेले तो उसके बाद अफगानिस्तान के साथ T20 सीरीज खेली जिसमें उसने शानदार जीत हासिल की और अब शेड्यूल के टाइट होने के साथ ही अफगानिस्तान के बाद अब इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ या टेस्ट सीरीज काफी लंबे समय के लिए खेलने जा रही है क्योंकि यह मैच 25 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं जो की 11 मार्च तक चलने वाले हैं। इसके बाद भारतीय टीम सीधे आईपीएल में शिरकत करेंगी क्योंकि इसके बाद फिर आईपीएल शुरू हो जाएंगे और टीम आईपीएल में T20 खेलेगी। और आईपीएल खत्म होते ही टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शिरकत करेंगी।

6 thoughts on “Cricket News: “IND Vs ENG” भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, जाने शेड्यूल !”
  1. I have really learned new things from a blog post. One other thing to I have recognized is that normally, FSBO sellers are going to reject a person. Remember, they will prefer never to use your providers. But if you actually maintain a steady, professional partnership, offering help and remaining in contact for four to five weeks, you will usually be capable to win an interview. From there, a listing follows. Thank you

  2. By my investigation, shopping for gadgets online may be easily expensive, nonetheless there are some tips that you can use to help you get the best products. There are generally ways to discover discount specials that could make one to possess the best technology products at the cheapest prices. Thanks for your blog post.

  3. Undeniably imagine that which you said. Your favorite justification seemed to be on the internet the easiest thing to be aware of. I say to you, I certainly get annoyed whilst other people think about worries that they plainly don’t understand about. You controlled to hit the nail upon the highest as neatly as outlined out the whole thing without having side effect , people could take a signal. Will probably be again to get more. Thank you

  4. Thanks for another informative website. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I’ve a project that I am just now working on, and I have been on the look out for such information.

  5. Good website! I truly love how it is simple on my eyes and the data are well written. I am wondering how I could be notified when a new post has been made. I have subscribed to your RSS which must do the trick! Have a great day!

  6. What i don’t understood is in truth how you are not really a lot more well-appreciated than you may be now. You’re very intelligent. You know therefore considerably in terms of this matter, produced me in my view consider it from so many varied angles. Its like men and women don’t seem to be interested unless it抯 something to do with Lady gaga! Your individual stuffs outstanding. At all times handle it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *