भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानि 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। अब उसकी निगाहें सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर बनी हुई है। वहीं अफगानिस्तान आज के मैच को अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलने का और जीतने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन आज के मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

IND Vs AFG 3Rd T20:

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज में आज आखिरी मैच बेंगलुरु में होने जा रहा है भारत पहले ही दो मैच जीत कर यह सीरीज जीत चुका है अब तीसरा मैच जीत कर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा लेकिन अफगानिस्तान भी आज अपनी इज्जत बचाने के लिए यह मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा। अंतिम मुकाबला बेंगलुरु में आज खेला जाएगा मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा भारतीय टीम में दो जीरो से आगे चल रही है भारतीय टीम के पास इस मैच में जीतकर मौका है कि वह 6 सीरीज बाद किसी घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप करें

ऐसे में इस अंतिम मैच में टीम सेटअप को लेकर भारतीय टीम के पास जवाब जानने का अंतिम मौका है हालांकि भारतीय मैनेजमेंट खिलाड़ियों के आईपीएल के प्रदर्शन पर जरूर नजर रखेगी जिससे वह वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट जीते ने वाली टीम तैयार कर सके अर्शदीप और जितेश शर्मा जैसे युवा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे और वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना रास्ता साफ करना चाहेंगे।

कैसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम:-

सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश के आसार ना के बराबर हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। इसीलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आज की मैच में मौसम के खलल डालने की संभावना बहुत कम है।

और अगर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों का नतीजा निकला है। 3 बार यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां 7 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 बार जीत जबकि 3 बार हार झेलनी पड़ी है। वहीं, 1 मैच रद्द रहा है। इसीलिए आज का मैच देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि रिजल्ट क्या आता है।

आज किस खिलाड़ी को मिल सकता है लक आजमाने का मौका:-

भारतीय टीम विनिंग कांबिनेशन में ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करेगी इसके बावजूद आवेश खान और कुलदीप यादव को आखिरी मैच में मौका मिल सकता है कुलदीप टीम में वॉशिंगटन सुंदर या रवि बिश्नोई की जगह खेल सकते हैं वहीं आवेश खान की वापसी मुकेश कुमार के स्थान पर हो सकती है। अब देखना यह होगा कि इन बदलावों के साथ टीम इंडिया आज के मैच में क्या कमाल दिखाती है और किस मुकाम पर मैच को पहुंचाती है।

तीसरे और अंतिम मुकाबले में क्या रहेगी अफगानिस्तान और भारत की प्लेइंग इलेवन:-

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *