पाकिस्तानी टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि, टीम भी लगातार निराशजनक प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-4 से पीछे है। सूत्रों के मुताबिक टीम के तीन विदेशी कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन से टीम में बढ़ने लगे थे विवाद:-

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसके बाद टीम में बवाल खड़े हो गए थे और अब खबरें आई है की टीम के विदेशी कोच इस्तीफा दे रहे हैं ,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही बदलाव का दौर चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गजों की भूमिकाओं में बदलाव देखने को मिला है। टीम के कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक बदला जा चुका है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी जानकारी दी है। तीन दिग्गजों ने एक-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि कोचों की तिकड़ी ने लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से अपनी भूमिकाए छोड़ दी है। सभी 2023 वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम और बोर्ड मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद से ही बोर्ड और टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया था।

इन तीन दिग्गजों ने दिया इस्तीफा:-

पीसीबी ने तीनों विदेशी कोच के पोर्टफोलियो में बदलाव करके उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जिम्मेदारी सौंपी था। टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तान बाबर आजम और मुख्य चनकर्त्ता समेत कई लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इसके बाद भी टीम लगातार निराशजनक प्रदर्शन कर रही है।पाकिस्तान टीम में कार्यरत विदेशी कोच मिकी आर्थर, एंड्रयू पुटिक और ग्रांट ब्राडबर्न नेशनल टीम और बोर्ड के साथ अपने-अपने पदों से रिजाइन दे दिया।

शान मसूद की अगुआई में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। लेकिन यहां भी टीम 0-4 से पीछे चल रही है। इस तरह के प्रदर्शन के बीच अब खबर आई है कि टीम के तीन विदेशी कोच ने अपने पद से रिजाइन दे दिया है। इसकी पुष्टि पीसीबी ने की है। पाकिस्तान बोर्ड ने इन तीनों कोच से बातचीत कर इन्हें खुद ही इस्तीफा देने के लिए कहा था। अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के तहत अगर पीसीबी उन्हें बर्खास्त करता तो छह महीने का वेतन (सैलरी) देना पड़ता।

लगातार खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम:-

पाकिस्तान टीम में अंतर द्वंद चल रहा है और टीम काफी लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान टीम में कार्यरत विदेशी कोच मिकी आर्थर, एंड्रयू पुटिक और ग्रांट ब्राडबर्न नेशनल टीम और बोर्ड के साथ अपने-अपने पदों से रिजाइन दे दिया। बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बॉलर और पाक टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि इन तीनों के कोच के साथ बॉलिंग कोच के तौर पर मॉर्नी मोर्कल भी भारत में वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ मौजूद थे। मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम नॉकआउट फेज में भी नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद पीसीबी चीफ जका अशरफ ने सभी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया। लेकिन तीनों ने वहां जाने से इनकार कर दिया और छुट्टी लेकर स्वदेश लौट गए. जबकि, मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों कोच से बातचीत की थी। इस दौरान बोर्ड ने तीनों को खुद ही इस्तीफा देने के लिए कहा था। ऐसा बोर्ड ने इसलिए कहा था क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के तहत अगर पीसीबी उन्हें बर्खास्त करता तो छह महीने का सैलरी देना पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *