भारत, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड के साथ अपनी टेस्ट सीरीज जल्द ही शुरू करने वाला है। बता दे कि इस टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मैचों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैच से बाहर है। वह अपने निजी कर्म से अपना नाम दो माचो से वापस ले चुके हैं। अब भारत की जनता के सामने बड़ा सवाल यह है कि अगर विराट टीम में शुरुआत के दो मैच नहीं खेल रहे हैं, तो उनकी जगह किस बल्लेबाज को खिलाया जाएगा?

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी और सबसे ज्यादा हम जगह रखने वाले खिलाड़ी हैं उनकी जगह टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी को देनी होगी जो उनकी तरह ही अनुभवी और सब्र कर खेलने वाला हो अब देखना यह है कि बीसीसीआई इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ विराट के जगह पर शुरुआती दो मैचों में किस स्टार प्लेयर को खिलाने जा रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में यह शानदार क्रिकेटर लेगा विराट की जगह:-

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज कल 25 जनवरी यानि गुरुवार को शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। उनके स्थान पर बीसीसीआई के सामने एक चुनौती थी कि वह किसको खिलाएं और अब खबरें आई है कि उनके स्थान पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम के साथ जोड़ा गया है। बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

रजत पाटीदार को हैदराबाद में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान देखा गया था। कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। रजत रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हैं। वह चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 151 रन की पारी खेली थी। वह टीम के लिए काफी शक भी लगा चुके हैं और अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ही दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन बनाए थे। 30 साल के पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके आंकडे जबरदस्त हैं।

लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे पाटीदार:

मध्य प्रदेश से आए शानदार खिलाड़ी रजत पाटीदार अपनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पाटीदार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। रजत ने 12 शतक भी लगाए हैं। मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। रजत ने 2021-22 सीजन में नौ पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर थे। रजत ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाला शतक भी लगाया था। लेकिन पाटीदार एड़ी की चोट के कारण लगभग नौ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। पिछले साल ही दिसंबर में रजत ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था।

भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली के शुरुआती दो मैच ना खेलने पर बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था, ”विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उनकी उपस्थिति और पूरे ध्यान की मांग करती हैं।”

विराट की जगह बीसीसीआई के सामने इन खिलाड़ियों के बीच चुनने की थी चुनौती:-

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मैच में विराट कोहली अपने निजी कारणों से मैच से बाहर है जिसके वजह से बीसीसीआई को विराट की जगह किसी और खिलाड़ी को खिलाना था जिसके लिए बीसीसीआई के सामने तीन चेहरे थे जिसमें से पुजारा सरफराज और पाटीदार में से किसी एक को चुना था पुजारा और सरफराज को बीसीसीआई ने दरकिनार कर पाटीदार को विराट की जगह खेलने के लिए चुना पाटीदार कई कारणों से चुने गए हैं वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और टेस्ट सीरीज में उनके इसी प्रदर्शन की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *