उत्तर भारत में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत महसूस हुई है यहां के तापमान मैं कुछ डिग्री का उछाल आया है लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि यह राहत कुछ घंटे की ही है उसके बाद मौसम एक बार फिर से करवट लेगा और कड़ाके की ठंड का सितम शुरू होगा। ठंड की विदाई से पहले एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदलते नजर आएंगे। अभी भी उत्तर भारत में कोहरे से राहत नहीं मिली है लेकिन तापमान में थोड़ा उछाल आया है। मौसम विभाग के अनुसार जब ठंड की विदाई हो जाएगी तो कोहरे से राहत मिलती नज़र आयेगी।

उत्तर भारत में अभी कड़ाके की ठंड से राहत:

उत्तर भारत के राज्यों में बीते दो दिनों से ठंड में थोड़ी राहत महसूस हो रही है लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली आज से मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे कि मैदानी राज्यों में भी इसका असर देखने को मिलने वाला है और दिल्ली समेत यूपी बिहार और पहाड़ी राज्य में भी तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा उसके बाद जब इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के बाद इसका असर खत्म हो जाएगा तब उत्तर भारत में मौसम में सुधार होगा।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव नजर आएगा यह मौसम में बदलाव 6 फरवरी के बाद होगा तब तक लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे का सामना करना होगा उसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री का इजाफा दर्ज किया जाएगा। अभी उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी से लोगों का बुरा हाल है वही घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो चुकी है 50 मी की दूरी पर भी साफ नजर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

घने कोहरे से यातायात में हो रही है भारी परेशानी:

उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है। नए साल की शुरू होते ही देश में घने कोहरे की समस्या शुरू हो गई थी जिसकी वजह से लगातार यातायात में परेशानियों का सामना हो रहा है यात्रियों को घंटो घंटो वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी लेट हो रही है उत्तर भारत की ओर जाने और वहां से आने वाली ट्रेन 3 से 4 घंटा लेट चल रही है, जिससे कि यात्रियों को यातायात में दिक्कत हो रही है।

रिपोर्टर्स के मुताबिक उत्तर भारत में कोहरे के कारण 30 से 40 ट्रेनों के अपने निर्धारित समय से पीछे चलने की खबरें सामने आई है। जिसकी वजह से यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कड़ाके की सर्दी और कोहरे की वजह से फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है। वहीं सड़क परिवहन भी इससे काफी प्रभावित नजर आया है देर रात से सुबह तक घना कोहरा रहने की वजह से बसेज भी लेट चल रही है।

उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना :

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में बारिश हो सकती है। जिसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा। यूपी और बिहार को अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ रही है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *