देश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। पहाड़ी राज्यों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब उत्तर भारत के सभी राज्यों पर दिखने वाला है। जहां अभी कड़ाके की ठंड से दो दिन तक राहत मिली थी लेकिन अब फिर से वह बढ़ने वाली है और मौसम में उलटफेर के साथ बारिश देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव के आसार जाता है और अगले 24 घंटे में यहां का मौसम काफी बिगड़ने की आशंका जताई है।

राजधानी दिल्ली में आज यानि मंगलबार , 30 जनवरी को सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में सुबह 8 बजे के करीब विजिबिलिटी लगभग जीरो है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। IMD के अनुसार दिल्ली वालों को कल से कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन ये राहत केवल दो दिन तक ही रहेगी।

उत्तर भारत के इन राज्यों में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी :

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में बारिश हो सकती है। दरअसल हिमालय के ऊपरी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो चुके हैं जिसकी वजह से मौसम में यह उलट फिर देखने को मिलने वाले हैं जिसका असर उत्तर भारत के सभी राज्यों को पर देखने को मिल रहा है अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के सभी राज्यों का मौसम किसी न किसी तरह से बदलता नजर आएगा। जिसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत के राज्य यूपी और बिहार को अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रही। भारत के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ा है।

जिसके फरवरी के पहले हफ्ते तक पर्वतीय क्षेत्रों में रहने का अनुमान है। ये शक्तिशाली विक्षोभ मध्यम बर्फबारी के साथ-साथ कुछ भारी बारिश और बर्फबारी भी करा सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है, इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर भारत के राज्यों में तो दिखेगा ही साथ-साथ इसका असर मध्य भारत के कुछ राज्यों के कुछ जिलों में भी देख सकता है जहां हल्की से मध्यम बारिश और ठंड बढ़ने के आसार हैं।

कब मिलेगी ठंड से राहत :

देश में ठंड की विदाई का समय तो आ गया है लेकिन अभी ठंड के जाने का कोई भी आसान नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि मौसम में लगातार उलट फिर देखने को मिल रहे हैं कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश का भी अलर्ट जारी हो चुका है जिसके बाद और भी ठंड बढ़ने के आसार लग रहे हैं मौसम विभाग की माने तो इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कमजोर होने के बाद ही ठंड में कुछ कमी दिखेगी। मैदानी इलाकों में अभी तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है।

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से आने वाली जानकारी के मुताबिक आने वाली 31 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि हमें 31 जनवरी को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश या बहुत हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। उन्होंने आगे कहा कि हम दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वार्निंग में कोई अपग्रेड या डाउनग्रेड होता है तो इसके बारे में हम जानकारी देंगे। मैदानी इलाकों में एक्टिव WD की वजह से हम कोहरे में कमी की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *