IND Vs ENG test series : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला हो चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हुई थी जो की 29 दिसंबर तक खेली गई बता दें कि पहले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी एवम गेंदबाजी कर अपना अच्छा गेम दिखा कर पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच आप दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से 6 फरवरी के तक खेला जाएगा। भारत के पास इस मैच में इंग्लैंड के बराबरी करने के लिए एक मौका है। अगर भारत दूसरा टेस्ट जीत जाता है तो वह इंग्लैंड के बराबरी कर लेगा और तीसरे टेस्ट में उसे बढ़त बनाने का मौका मिल जाएगा। इसीलिए भारत के लिए दूसरा टेस्ट खास हो सकता है और भारतीय खिलाड़ियों को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन भी करना जरूरी होगा।

IND Vs ENG test series First Match Result :

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू हुआ जो हैदराबाद में खेला गया यह मैच 29 जनवरी तक चला जिसमें शुरुआत में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था और भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 246 रन पर ही पहले दिन देर कर दिया उसके बाद भारत की टीम जब मैदान में उतरी तो अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 436 रनों का शानदार स्कोर किया और इंग्लैंड की टीम पर 190 रन की बढ़त बना ली।

जब इंग्लैंड की टीम 190 रन की बढ़त को काम करने के लिए मैदान में उतरी तो उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया के जहां वह 190 रन से पीछे चल रहे थे वहीं उन्होंने भारत को पछाड़कर काफी अच्छा स्कोर कर पहले मैच में शानदार जीत हासिल कर ली और भारत के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे कि उनके हाथ से पहले टेस्ट सीरीज का मैच निकल गया अब भारत के पास दूसरे मैच में बराबरी करने का एक खास मौका है।

IND Vs ENG II test :

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चालू है जहां दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और यह 6 फरवरी तक चलेगा। भारतीय टीम के पास इंग्लैंड की बराबरी करने के लिए यह शानदार मौका है क्योंकि पहला टेस्ट इंग्लैंड की टीम के झोली में जा पहुंचा है इसीलिए भारत को इंग्लैंड के बराबरी करने के लिए सेकंड टेस्ट को जितना बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीत जाती है तो तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के पास बढ़त बनाने का मौका होगा।

दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल रहेंगे बाहर :

बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में जडेजा और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था इसके मुकाबले भारत ने फर्स्ट टेस्ट में शानदार स्कोर खड़ा किया पहली पारी में जडेजा ने तीन विकेट लेते हुए 87 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया तो वही खेल राहुल ने पहली पारी में भी 40 रन बनाए। बीसीसीआई के द्वारा खबरें आई है कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को 2 फरवरी 2024 को खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट से बाहर रखा जाएगा।

हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जबकि केएल राहुल के दाहिने क्वाड्रिसेप्स ऐप् में दर्द है इसीलिए चोट होने के कारण इन दोनों शानदार स्टार प्लेयर्स को टीम से दूसरे टेस्ट के लिए बाहर रखा जाएगा और आराम दिया जाएगा अब देखना यह होगा कि इन दोनों के गैर मौजूदगी में टीम का कौन सा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है और कितना स्कोर कर पाते हैं क्योंकि पहले टेस्ट में यह दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक ले गए थे।

Indian Team Playing 11 for II TEST :

2 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के यह खिलाड़ी खेलेंगे जिसमें: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार ,जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान ,रजत पाटीदार, सरफराज खान ,वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *