बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है। ग्लैमर वर्ल्ड से अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी से 12 साल के बाद तलाक ले लिया है। ईशा और भारत के तलाक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी लेकिन ईशा ने इस पर कोई भी स्टेटमेंट तब नहीं दिया था।
12 साल बाद ईशा और भरत ने किया रिश्ता खत्म :
बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल काफी समय से चर्चा में चल रही है कुछ समय पहले उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया था जो की काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था की दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह भरत को नजर अंदाज करने लगी थी। ईशा और उनके पति भारत का रिश्ता ठीक-ठाक नहीं चल रहा है एक हालिया रिपोर्ट के पुष्टि के अनुसार ईशा और भारत ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला किया है। भारत तख्तानी पैसे से एक बिजनेसमैन है और ईशा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा।
बता दें कि ईशा और भरत की दो बेटियां हैं ईशा देओल ने बताया कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट सी आने लगी और उन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। साथी ऑफिशियल इंटरव्यू के चलते ईशा और भारत ने तलाक को लेकर स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की अनाउंसमेंट करती है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन दोनों ने आखिरी सहमति से अलग होने का फैसला किया है दोनों के लिए उनके बच्चियों की भलाई सबसे जरूरी है और रहेगी।
ईशा ने बताइए रिश्ता खराब होने की वजह :
ईशा देओल ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि आखिर उनके और भारत तख्तानी की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि वह तलाक लेने के रास्ते पर चल पड़े हालांकि अपनी किताब अमा मियां स्टोरी में ईशा ने खुलासा किया था की दूसरी बेटी मियारा के जन्म के बाद वह अपने पति भारत को नजरअंदाज करने लगी थी डीएनए की रिपोर्ट के हालांकि अपनी किताब अमा मियां स्टोरी में ईशा ने खुलासा किया था की दूसरी बेटी मियारा के जन्म के बाद वह अपने पति भारत को नजरअंदाज करने लगी थी। ईशा ने अपनी किताब में लिखा था,
“दूसरे बच्चे के बाद कुछ समय के लिए मैंने नोटिस किया कि भारत मुझे चिड़चिड़ा हो गए थे। उन्होंने लगता था कि मैं उन्हें अटेंशन नहीं दे रही हूं। पति का ऐसा फील करना स्वाभाविक है क्योंकि उसे समय में अपनी बड़ी बेटी के प्ले स्कूल और छोटी बेटी को फीड करने में बिजी थी। साथ ही में अपनी किताब लिख रही थी और प्रोडक्शन मीटिंग्स में काफी बिजी रहती थी इसीलिए उन्हें महसूस होता था कि मैं उन्हें नजरअंदाज करती हूं”।
बीसी शेडूल से आने लगी दोनो में दूरियां:
ईशा ने आगे खुलासा किया कि वह पति की छोटी-छोटी चीजों को नज़रंदास करना और भूलना उनकी आदत हो गई थी बिजी शेड्यूल के चलते दोनों की बीच दूरियां आने लगी थी लेकिन जब ईशा को यह गलतियां महसूस हुई तो उन्होंने बिना देरी किए अपनी गलतियों को सुधारा। एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं तुरंत अपनी गलती सुधारी मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ समय से उनके साथ डेट नाइट या मूवी के लिए बाहर नहीं गई हूं इसीलिए मैंने ट्रैक से बाहर निकाल कर खुले बाल ड्रेस पहनकर वीकेंड्स पर आउटिंग पर जाने का फैसला किया।
लेकिन अभी ईशा और भरत ने रिश्ते को खत्म करने के लिए कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया यानी उन्होंने अभी कारण नहीं बताया है। बता दे कि ईशा देओल बॉलीवुड में शादी करने से पहले काफी फिल्में कर चुकी है और उनकी कुछ फिल्में सुपर डुपर हिट भी हुई है उन्होंने धूम में भी शानदार काम किया था जो की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही थी इसके बाद उन्होंने नो एंट्री में भी सलमान खान की पत्नी का रोल निभाया था यह फिल्म भी काफी सक्सेसफुल रही थी इस तरह ईशा देओल ने बॉलीवुड में काफी काम किया है।