फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की गिनती आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। महज छह साल में जान्हवी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। अगले कुछ महीनों में जान्हवी की कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा जान्हवी साउथ की भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जानवी कपूर फिलहाल जूनियर एनटीआर की फिल्म “देवरा” में बिजी चल रही है काफी दिनों से फिल्म की चर्चा चल रही है और फिल्म में जान भी कपूर अहम भूमिका निभाने जा रही है।
जूनियर एनटीआर के बाद रामचरण के साथ जानवी आएंगी नजर :
जानवी कपूर को पिछली बार फिल्म बवाल में देखा गया था इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी लीड रोल में नजर आए थे अब जान भी कपूर को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है कि वह जल्द ही रामचरण के साथ अगली फिल्म आरसी 16 में नजर आ सकती है। रिपोर्टर्स के अनुसार निर्माता ने फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए जानवी कपूर को अप्रोच किया है दोनों के बीच लगातार बातचीत जारी है यह पहली बार होगा जब रामचरण और जानवी कपूर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
फिलहाल इस खबर की ऑफिस ऑफिसियल कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह खबर पक्की है कि अब जानवी कपूर रामचरण के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने वाली है यह फिल्म एक गांव पर बेस्ड होगी जो एक बाहरी मनोरंजन के रूप में बनाई गई है बुची बाबू इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं बता दें कि इस वक्त जानवी कई प्रोजेक्ट में काम कर रही है इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म देवर की शूटिंग में बिजी है जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान नेगेटिव रोल निभा रहे हैं यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी इसके अलावा जान भी कपूर “मिस्टर एंड मिसेज माही” और “उलझ”से में भी दिखाई देने वाली है।
नए प्रोजेक्ट के मिलने से जानवी कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस :
बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स मिलने के बाद इस बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि जान्हवी ने इन फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक तो जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ के लिए पहले 5 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। जान्हवी अब इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं। हालांकि, अभी तक जान्हवी या उनकी टीम की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एक साथ काफी प्रोजेक्ट के मिलने की वजह से जानवी कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है बता दें कि हाल ही में आई फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में भी जानवी कपूर नज़र आई है। इसके अलावा जान्हवी राम चरण की अगली फिल्म “आरसी 16′ के लिए 6 करोड़ रुपये की भारी फीस चार्ज कर रही हैं, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके सामान्य फीस से काफी अधिक हैं। गौरतलब है कि मेकर्स द्वारा ‘आरसी 16’ में सामंथा रुथ प्रभु को मुख्य भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि, इससे जुड़ी किसी भी जानकारी की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।