देश भर में अब ठंड की विदाई होने लगी है हर जगह अब तापमान में धीरे-धीरे इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक बारिश के थमने का भी पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अब इस पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो जाएगा और आसमान में जो बादल छाए हुए हैं वह भी खत्म होकर धूप निकलने की संभावना है।
उत्तर भारत समेत इन राज्यों में बढ़ने लगा तापमान :
उत्तर भारत और मध्य भारत समेत कई राज्यों में अब ठंड की विदाई हो चुकी है और तापमान में धीरे-धीरे बदोतरी दर्ज की जा रही है। हालाकि बारिश-बदली के बावजूद पारे का चढ़ना जारी है। उत्तर भारत और मध्य भारत समेट पूर्वी राज्यों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अगर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 17.5 डिग्री तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा बारिश बलिया में 14.2 रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार से आसमान साफ रहेगा। सुबह से ही धूप निकलने की संभावना है। हालांकि रात की ठंड बरकरार रहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि ठंड में अब बढ़ोतरी बहुत कम देखी जाएगी या नहीं अब ठंड जाने वाली है और तापमान में वृद्धि होने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही अभी बारिश के भी कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं अब कुछ दिनों तक धूप खिलने की संभावना है और मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन मौसम विभाग में आगे के दिनों में फिर से मौसम के बिगड़ने की आशंका जताई है। तापमान में तो बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।
आ रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ फिर बदलेगा मौसम :
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ की यूपी से शुरूआत होगी और 19 फरवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश दस्तक देगी। रात के मौसत में तीन डिग्री तक पारा में गिरावट होगी। इस नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से एक बार फिर से उत्तर भारत और मध्य भारत समेत कई राज्यों का मौसम बिगड़ सकता है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है लेकिन यह गिरावट ज्यादा नहीं होगी एक या दो डिग्री की गिरावट ही दर्ज की जाएगी।
नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पहाड़ों पर फिर शुरू होगी बर्फबारी :
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, क्योंकि मैदानी इलाकों में बारिश से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बर्फबारी उम्मीद है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी 20 फरवरी को जारी रहेगी। 21 फरवरी को भी बारिश होगी लेकिन पहले से कमजोर स्थिति में होगी। अब उत्तर भारत को कोहरे से भी निजात मिल गई है। लेकिन मध्य भारत में अभी भी कहीं-कहीं धुंध और कोहरे की समस्या देखी जा रही है।
क्या है राजधानी दिल्ली के मौसम के हाल :
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में फिलहाल सर्दी के सितम से राहत मिली है, हालांकि, 14 फरवरी को बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश ने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी, राजधानी क्षेत्र दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का मौसम फिलहाल , सही है। मगर आने वाले दिनों में इसमें काफी बदलाव होने वाले हैं। दिल्ली-एनसीआर की फिजा अगले कुछ दिनों में बदल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है।