देश में ठंड से राहत मिल चुकी है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार बारिश का दौर चालू है एक-दो दिनों तक बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन उसके बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और तापमान में 1 से 2 डिग्री और कहीं-कहीं चार डिग्री तक की कमी आएगी।मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय की तरफ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. 19 से 21 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है।

नया पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है सक्रिय फिर होगा बारिश का दौर शुरू :

देश के मध्य भारत और उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल चुकी है लेकिन आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय की तरफ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। 19 से 21 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है। देश के ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे सर्दी कम हो गई है।

दिल्ली का मौसम की बात करें तो दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन के समय धूप निकल रही है। देश की राजधानी में 19 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। आज दिल्ली में मध्यम कोहरा और तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है। वहीं दिल्ली के अलावा उत्तरी भारत के अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।

मध्य भारत में भी अभी मौसम में सुधार है,लेकिन ठंडी हवा चलना जारी है। जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है। मध्य प्रदेश और मध्य भारत के अन्य राज्यों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में तो मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा ही यह मध्य भारत के राज्यों में भी मौसम में बदलाव ला सकता है। इसके असर से इन राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

नए पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर फिर शुरू होगी बर्फबारी :

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, क्योंकि मैदानी इलाकों में बारिश से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बर्फबारी उम्मीद है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी 20 फरवरी को जारी रहेगी। 21 फरवरी को भी बारिश होगी लेकिन पहले से कमजोर स्थिति में होगी। अब उत्तर भारत को कोहरे से भी निजात मिल गई है। लेकिन मध्य भारत में अभी भी कहीं-कहीं धुंध और कोहरे की समस्या देखी जा रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि ठंड में अब बढ़ोतरी बहुत कम देखी जाएगी या नहीं अब ठंड जाने वाली है और तापमान में वृद्धि होने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही अभी बारिश के भी कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं अब कुछ दिनों तक धूप खिलने की संभावना है और मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन मौसम विभाग में आगे के दिनों में फिर से मौसम के बिगड़ने की आशंका जताई है। तापमान में तो बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *