देश में पश्चिमी विक्षोभ के सकरी होने से मौसम के पैटर्न में पूरा बदलाव हो चुका है। उत्तर भारत समेत मध्य भारत और देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है कहीं मध्यम बारिश तो कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है तो कहीं ओलावृष्टि की खबरें सामने आ रही है वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है।

बता दें कि मध्य भारत समेत उत्तर भारत के कई राज्यों और देश के दक्षिणी राज्यों में भी तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा था जैसे ही ठंड की विदाई हुई वैसे ही गर्मी का एहसास होने लगा था। लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभो के सक्रिय हो जाने के पश्चात मौसम में फिर से बदलाव हो गया है बार-बार बदल रहे मौसम से जहां लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है मौसम में बदलाव होने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे हैं।

कई राज्यों में देखी जा रही बारिश की गतिविधियां :

मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जताते हुए बताया था कि 18 से 21 और 22 फरवरी तक देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी कहीं मध्यम बारिश होगी तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी और कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है और पार्वती राज्यों में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है पिछले 24 घंटे में ऐसी ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

जहां पर्वतीय राज्यों में हिमपात और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं इसे लगे मैदानी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है और पूरे उत्तर भारत को बारिश ने भिगोकर रख दिया है कड़ाके की ठंड के बाद अब लोगों को बारिश की मार झेलनी पड़ रही है मौसम में अचानक हो रहे और बार-बार हो रहे इस बदलाव का कारण सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ हैं।

मध्यांचल समिति विदर्भ में देखी जा रही भारी बारिश की गतिविधियां :

मध्यांचल के काफी हिस्से बारिश की चपेट में आ चुके हैं वहीं झारखंड और विदर्भ के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की गई है मौसम विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। वहीं बीते दिन से मध्यांचल के काफी हिस्से और गुजरात समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मौसम अचानक बदल गया सुबह और दोपहर में तेज धूप का असर बना रहा जिससे लोगों को गर्मी के दोनों जैसा मौसम नजर आने लगा दोपहर में गर्मी के दिनों की तरह तेज हवा चलती रही और तीखी धूप लोगों को चुप रही थी।

लेकिन धीरे-धीरे श्याम से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा गया और यही हालात रहे की सुबह से निकली धूप बादल और ठंडी हवाओं में बदल गई। लोगों को फिर से हल्की सी सर्दी का एहसास होने लगा बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को सेहत में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम में बदलाव होने के बाद लोग बीमार पड़ रहे हैं बीते दिसंबर और जनवरी माह में तेज सर्दी के चलते लोग सर्दी जुकाम खांसी से पीड़ित रहे और आप फिर से मौसम में हो रहे बार-बार बदलाव के कारण यही सब देखने को मिल रहा है।

बारिश थमने के बाद गर्मी में होगी बढ़ोतरी :

जहां अभी देश के सभी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही है तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है वही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में फिर बदलाव होगा और बारिश थमने लगेगी।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के खत्म होने की पश्चात बारिश की गतिविधियां थम जाएगी और फिर तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी देश में वैसे ही सर्दी की विदाई हो चुकी है और तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है कहीं-कहीं तो लोगों को गर्मी जैसे दोनों का एहसास होने लगा है लेकिन बारिश के चलते फिर से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ठंडक का एहसास हुआ है लेकिन जल्द ही यह मौसम बदल लेगा और तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़त दर्ज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *