IND Vs ENG Test Series :
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जो कि भारत में आयोजित हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और आज से चौथा टेस्ट मैच भी शुरू हो चुका है। अब तक हुए तीन टेस्ट मैच में से दो टेस्ट मैच भारत के हक में गए हैं यानी भारत में जीते हैं और एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत हुई है। चौथा मैच आज से शुरू हो चुका है जिसमें इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की है और शानदार शुरुआत करते हुए 300 के पार रन बना लिए हैं। भारत इस टेस्ट सीरीज में अभी तक बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन भारत को सीरीज जीतने के लिए चौथा मैच भी जीतना जरूरी होगा।
जिस तरह भारत चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए कमर कसकर मैदान में उतरा है इस तरह इंग्लैंड भी यह चाहेगा कि वह यह चौथा मैच अपने हक में ही रखें और जीत हासिल करें अगर इंग्लैंड चौथा मैच जीता है तो टेस्ट सीरीज बहुत ही रोमांचित मोड पर पहुंच जाएगी क्योंकि दोनों टीमों के बराबर पॉइंट हो जाएंगे यानी दो मैच इंग्लैंड और दो मैच भारत के हक में हो जाएंगे लेकिन अगर भारतीय टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज भी जीत जाएगा इसीलिए दोनों ही टीम में चौथा टेस्ट मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
IND Vs ENG IV Test Day One :
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज यानी 23 फरवरी को शुरू हो गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है पहले दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट गवा कर 302 रनों का स्कोर कर लिया है जो कि अच्छा स्कोर माना जा रहा है फिलहाल होली रॉबिंसन 31 रन और जो रूट 106 रन नाबाद है। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी चल रही है आज पहला सत्र भारत के नाम रहा था आकाशदीप के तीन विकेट ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया था।
वही अश्विन ने जॉनी वेयर स्टोर को और रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन वापस लौटा दिया इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजने के बाद भी भारत के खिलाड़ी चुप नहीं बैठे उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 300 रनों तक पहुंचाने के लिए काफी संघर्ष करने को मजबूर कर दिया। जब लंच हुआ तब तक इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे इसके बाद दूसरे सत्र में यानी चाय कॉल तक जो रूट और बना फॉक्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया जिससे की टीम को मजबूती मिली और इन दोनों ने टीम के लिए 86 रन जोड़े।
इंग्लैंड खिलाड़ी जो रूट ने बनाया रिकॉर्ड :
इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार रिकार्ड बना लिया है दरअसल उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने की पारी खेली है और वह ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो रूट ने भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की सातवीं पारी में पहला हादसा तक ज्यादा है। इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए खास उपलब्धि हासिल करने में भी सफल हुए हैं।
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जो रूट इस सीरीज में अभी तक इतने ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आ रहे थे वह बच बोल अंदाज में खेल रहे थे और लगातार खराब शॉट मार कर आउट हो रहे थे हालांकि आज यानी रांची में शुरू हुए चौथे मैच में उन्होंने अपना पुराना खेल दिखाया और पुरानी अप्रोच को अपनाया और सीरीज का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया रूट ने भारतीय टीम के लिए भी मुश्किलें बढ़ने का काम किया है क्योंकि उन्होंने छठे विकेट के लिए बेन फॉक्स को नहीं आउट होने दिया यानी उनके साथ मिलकर शत की साझेदारी पूरी की जिससे की टीम का स्कोर अच्छा बन गया।
रविचंद्रन अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड :
भारतीय टीम के शानदार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट यानी आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि जॉनी वेयर स्टोर के रूप में 100वा विकेट लिया है ऐसा करने वाले वह एक लोटे भारतीय खिलाड़ी हैं।