एकता कपूर की अगली फिल्म “क्रू” अपने अनाउंसमेंट के दिन से ही चर्चा में चल रही है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स ने फिल्म से डेली अपडेट देना शुरू कर दिया है। फिल्म क्रू से मेकर्स ने फिल्म की एक्ट्रेसेस के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म के बारे में दर्शकों को जानकारी दी है। इस फिल्म के जरिए दर्शन पहली बार तीन एक्ट्रेस को साथ में बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। जिसमें करीना कपूर खान तब्बू और कृति सनोन शामिल है।

एक्ट्रेसेस का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज :

एकता कपूर की अगली फिल्म क्रू है, जिसमें तब्बू करीना कपूर खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया था फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। अब मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिए हैं। इस पोस्ट पर तब्बू करीना और कृति सेनन का लुक रिवील किया गया है जिसमें यह तीनों एयर होस्टेस के रूप में नजर आ रही है। बता दे कि इस फिल्म के जरिए दर्शन पहली बार इन तीनों एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर साथ में अभिनय करते दिखेंगे।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड होगी। इसमें एयरलाइंस से संबंधित कठिनाई और संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर ने डायरेक्ट किया है। बता दे कि इससे पहले एकता कपूर और रिया कपूर ने वायर द वेडिंग को प्रोड्यूस किया था जिसमें भी गर्ल्स का ग्रुप दिखाया गया था और इस फिल्म में भी गर्ल्स ग्रुप पर ही कहानी बेस्ड बताई गई है।

फिल्म की कास्टिंग में कपिल शर्मा भी है शामिल :

बता दें की एकता कपूर की इस फिल्म में दलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी कैमियो होने वाला है। यानी कपिल शर्मा के फैंस कपिल शर्मा को इस फिल्म में एक बार फिर कॉमेडी करते दिखेंगे। फिल्म में कृति सेनन तब्बू और करीना कपूर खान एयर होस्टेस की भूमिका में नजर आने वाली है हाल ही में रिलीज हुए उनके पोस्टर्स में एक्ट्रेस बड़ी ही खूबसूरत नजर आ रही है। इस फिल्म के लीड रोल में करीना कपूर खान ,कृति सेनन और तब्बू नजर आने वाली है यह तीनों एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में चल रही है।

कब रिलीज़ होगा फिल्म का टीजर :

बता दे कि ऐसा पहली बार होगा जब तीनों हसीनाएं एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। यह हाइली एंटीसिपेटेड फिल्म है जो एक दमदार कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर भी होने वाली है। जो पोस्टर फिल्म का रिलीज हुआ था, उसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन को बतौर एयर होस्टेस देखा गया था। पोस्टर में तीनों क्लासी और सैसी वाइब्स का एक परफेक्ट ब्लेंड देती नजर आ रही थीं। तीनों का पहली बार साथ आने को ध्यान में रखते हुए।

यह कहना गलत नहीं होगा कि तीनों को बड़े पर्दे पर देखना बहुत मजेदार होने वाला है। फिल्म फुल एंटरटेन न होने वाली है फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए कपिल शर्मा को भी शामिल किया गया है साथ ही इन तीनों एक्ट्रेस को साथ में देखने दर्शकों के लिए एक मजेदार मोमेंट भी होगा। अब खबरें यह आ रही है की फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर तो रिलीज हो चुका है लेकिन फिल्म की कहानी को समझने और फिल्म की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स कब तक फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे।

बता दे कि करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आगे सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही एक थ्रिलर फिल्म में भी नजर आने वाली है जो ‘डी डिवोशन आफ सस्पेक्ट’ एक किताब पर बेस्ड है इसमें विजय वर्मा भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वही तब्बू की अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन के साथ अपोजिट रोल में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *