भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं जिसमें से दो मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच इंग्लैंड के हक में गया है। यानी भारत ने इस सीरीज में अभी तक बढ़त बना कर रखी है अब 23 फरवरी से इस सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होने वाला है जो कि झारखंड के रांची के स्टेडियम में होगा। इस मैच में दोनों ही टीम ऑन के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है जहां भारत यह सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड भारत की बराबरी करने के लिए मैदान में उतरेगी।
बता दे की रांची के स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच इस पिच पर खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच होगा यहां पहला मुकाबला इस पिच पर खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच होगा। यहां अभी तक कुल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत का इतिहास अच्छा रहा है। और इस बार भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में भी लग रहे हैं जिससे कि वह रांची के स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन कर कर टीम को जितवा सकते हैं।
IND Vs ENG III Test :
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया जिसमें भारत ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 500 से ज्यादा रनों से मात दी। भारत के अनुभवी खिलाड़ी हो या नए खिलाड़ी सभी ने शानदार प्रदर्शन किया शतकों की बौछार कर टीम ने हर पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर के इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए। आलम यह रहा कि इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में इतने कम बनाकर ऑल आउट हो गई जितने भारत के एक खिलाड़ी ने भी नहीं बनाए।
इसीलिए 23 मार्च को होने वाला मैच इंग्लैंड के लिए राजकोट में मिली हार का बदला हो सकता है और इंग्लैंड जीत के लिए कमर कस के उतार सकती है वहीं भारत इस मैच को जीतने के लिए भी पूरी कोशिश करेगा जिससे कि भारतीय टीम सीरीज को जीत जाए।
IND Vs ENG IV Match :
इंग्लैंड और भारत के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा जो की झारखंड के रांची में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में अभी तो आगे चल रहा है लेकिन चौथे मैच में भारत को सीरीज जीतने के लिए कमर कसकर उतरना होगा और इंग्लैंड को बराबरी करने से रोकना होगा। जिस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया वैसा ही उम्मीद उनसे चौथे टेस्ट में की जा रही है क्योंकि प्लेइंग इलेवन में कोई खास बदलाव नहीं होंगे बीसीसीआई पहले ही टीम की घोषणा कर चुकी है इसीलिए प्लेयर्स में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।
भारत के लिए रांची का इतिहास है काफी बेहतर :
रांची में भारत की नजर अजय बढ़त हासिल करने पर टिकी हुई है वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में बने रहने के लिए जीत और द्रव की उम्मीद करने वाली है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह ग्रह नगर है टीम इंडिया अब तक यहां एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं इंग्लैंड पहली बार धोनी के शहर में एक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने जा रहा है। जहां भारतीय टीम के लिए स्पीच पर खेलना एक प्लस पॉइंट है वहीं इंग्लैंड के लिए यह नया हो सकता है।
बता दें कि रांची में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं यहां पहला मुकाबला 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था वहीं दूसरा मुकाबला उसके 2 साल बाद 2019 में आयोजित हुआ था तब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर मैच अपने हाथ भारत अपने इस मैदान पर अभी तक नहीं हारने वाला रिकॉर्ड बनाए रखना चाहेगी और जीत के लिए ही 23 फरवरी को इस मैदान में उतरेगी।
Hey there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any tips?
Thanks for this article. I would also like to talk about the fact that it can possibly be hard when you are in school and merely starting out to create a long credit history. There are many individuals who are just trying to endure and have a protracted or positive credit history are often a difficult matter to have.
Thanks for revealing your ideas. Something is that scholars have an option between federal student loan and a private education loan where its easier to go for student loan debt consolidation loan than through the federal student loan.
So meticulously done!