वैसे तो देश में नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन बीते दिन मध्य प्रदेश में अचानक चली आंधी से तापमान तेजी से नीचे लुढ़क गया। आंधी के गब्बर में मध्य प्रदेश के जी लोन के मौसम के हालात को मिनट में ही बदल कर रख दिया। जहां सुबह 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी वहां मिनट में ही हवाओं का रुख और तेजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि यह हवाएं 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी और कुछ ही देर में मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले इस आंधी की चपेट में आ गए।

अचानक बदला मौसम आंधी ने तेजी से गिराया तापमान :

बीते दिन यानी मंगलवार को शाम 4:00 बजे से अचानक 3 मिनट तक 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने लगी है यह मौसम एकदम बदल और लोग ऐसे मौसम को देखकर हैरान हो गए चारों तरफ धूल और धुंध छा गई। इसके बाद मध्य प्रदेश के शहरों में रात भर मौसम अस्त-व्यस्त रहा राजधानी भोपाल में तो 15 पेड़ गिरने के मामले भी सामने आए हैं कहीं खंबे गिर गए तो कहीं टेंट उखड़ गए यह आंधी इतनी तेज थी की विजिबिलिटी बिल्कुल खत्म हो गई थी लोगों को 50 मीटर तक भी कुछ सही से दिखाई नहीं दे रहा था आंधी के बाद तेज बारिश भी देखने को मिली।

तेज आंधी के बाद तेज बारिश ने फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचा दिया है कहीं पर तेज बारिश तो कहीं मध्यम बारिश देखी गई है साथ ही कई जगह ओले गिरने की बातें भी सामने आए हैं। बता दें कि अभी खेतों में गेहूं और चने की फसल काटने को खड़ी है लेकिन इस बीच तेज बारिश और आंधी ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है जिससे कि फसलों की क्वालिटी खराब होने की समस्या पैदा हो गई है साथ ही जो फैसले अभी काटने के लिए खड़ी है वह तेज आंधी की वजह से और बारिश की वजह से हस्त व्यस्त हो गई है।

क्या था इस आंधी के पीछे का कारण :

मध्य प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने आधी बनाकर आप सब की आंखों में धूल झोंक दी, लगभग सभी जिलों में शाम 4:00 बजे 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं आंधी के रूप में चलने लगी और आधा इंच बारिश भी हुई कहानी-कहानी खोल भी गिरे मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात बना है अरब सागर से एक ट्राउज लाइन बनी है दो विपरीत दिशा की हवाएं मध्य प्रदेश के पास टकरा रही है इस कारण तेज हवा , ऑले और बारिश जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं और मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है। बीते मंगलवार को जो मौसम देखा गया वह इसी का नतीजा है।

बारिश और ओलो से किसानों की चिंता बढ़ी, फसलों को होगा नुकसान :

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से किसने की चिंता बढ़ गई है मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और कई जगह ओले गिरने की संभावना जताई थी। बीते दिन मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया , यहां 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने लगी जिसके बाद तेज बारिश और ओले भी देखे गए। बता दें कि अभी खेतों में चने और गेहूं की फैसले काटने के लिए खड़ी हुई है। कई जगह यह कट कर खेतों में ही रखी हुई है अब ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है फसलों के खराब होने और उनकी गुणवत्ता पर साफ असर देखा जाएगा।

एग्रीकल्चर एक्सपट्र्स और केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार ओले गिरने से गेहूं और चने की फसल को 30% तक नुकसान होगा। जिस की फसलों के दाने पतले हो जाएंगे साथ ही गेहूं की फसल में गेहूं का रंग भी काला पड़ने की संभावना है। ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा लंबे समय से अच्छी फसल के लिए मेहनत कर रहे अब किसानों को अब इस बारिश और ओले की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कब तक रहेगा मौसम में बदलाव :

बता दे कि देश में उत्तरी हिस्सों में सक्रिय हो रहे नई पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण भाग में बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात के बनने के कारण मौसम के पैटर्न में बदलाव हो चुके हैं जहां पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं प्रति चक्रवात की वजह से दक्षिण राज्यों और मध्य भारत में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 10 मार्च तक मौसम के इसी तरह ऊपर नीचे होने की संभावना है उसके बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आ जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *