सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज नवा मैच खेला जाने वाला है, जो की राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। आज यानी गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल का मुकाबला रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम पर शाम 7:30 से शुरूहो जाएगा। टीमों के बीच टॉस 7:00 बजे होगा। आज का मैच बड़ा ही खास होने वाला है क्योंकि फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी ऋषभ पंत लंबे समय बाद मैदान पर खेलते नजर आएंगे। वैसे उनका यह दूसरा मैच है पर लम्बे समय बाद उन्हे खेलता देखना बतौर कप्तान एक रोमांचक अनुभव होगा।

विस्तार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज नवा मैच खेला जाने वाला है, जो की राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वैसे तो दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी है और दोनों के लिए यह दूसरा मैच होगा। हालांकि दोनों टीमों के कप्तानों के लिए इस मुकाबले के मायने सिर्फ एक आईपीएल मैच के ही नहीं है उससे काफी ज्यादा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर t20 वर्ल्ड कप की रेस में भी है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है। जब वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। बतौर विकेटकीपर आईपीएल में ऋषभ पंत को संजू सैमसन से ज्यादा अनुभव है ऐसा माना जा सकता है। पंत 89 पारियों में 62 कैच और 19 स्टांपिंग के साथ 81 शिकार कर चुके हैं जबकि संजू सैमसंग 53 कैच और 15 स्टांप समेत 68 बल्लेबाजों को अपनी कीपिंग कला से पवेलियन वापस लौटा चुके हैं।

IPL 2024 “RR Vs DC” Match 9 :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज नवा मैच खेला जाने वाला है, जो की राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वैसे तो दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी है और दोनों के लिए यह दूसरा मैच होगा। अगर आईपीएल में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है, वहीं 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम रहे हैं। यानी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी है, वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहे हैं और 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। अगर इस आईपीएल की बात करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसीलिए आज के मैच में ऋषभ पंत की टीम को सीजन की पहली जीत का इंतजार है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

अगर हम पिच की बात करें तो सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हुई थी। उस मैच में संजू सैमसन की टीम के लिए यह पिच शानदार साबित हुई थी और सैमसन की टीम को 20 रनों से जीत मिली थी। संजू सैमसन ने 82 रनों की उम्दा नाबाद पारी खेली थी। इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। इस पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी आसान रहती है, बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं। लेकिन साथ ही पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है। राजस्थान रॉयल्स के पास स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे मजबूत गेंदबाज हैं। लिहाजा दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी ?

  • दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद।
  • राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

RR Vs DC head to head :

28 मार्च को आईपीएल 2024 का नवा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ को हराकर जीत के साथ IPL 2024 का धमाकेदार आगाज किया था। जबकि पंजाब किंग्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों ही टीमें मौजूदा आईपीएल सीजन का दूसरा मैच खेलने आज उतरने वाली है। राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात की जाए तो यहां दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहे हैं और 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है।

अगर हम पूरे आईपीएल की बात करते हैं तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है, वहीं 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम रहे हैं। यानी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी है। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों के लिए आज थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि सैमसन को रोकना चुनौती होगी। राजस्थान के कप्तान के रूप में भी सैमसन का रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 145 का रहा है जो बहुत उमदा है। ये वीरेंद्र सहवाग के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। सहवाग का स्ट्राइक रेट 168 का रहा था।

संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच t 20 दावेदारी साबित करने का मौका :

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर t20 वर्ल्ड कप की रेस में भी है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है। जब वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी साबित करने के लिए जिससे कि मैनेजमेंट को खिलाड़ी चुनेमें आसानी हो सके। भारतीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड के पास संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में अच्छे विकेटकीपर के ऑप्शन मौजूद है इसलिए दोनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *